13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठप कर दी जायेंगी स्वास्थ्य सेवाएं : आइएमए

गया: जयप्रकाश नारायण अस्पताल में शुक्रवार को डॉ चंद्रशेखर प्रसाद व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर किये गये जानलेवा हमले में नामजद आरोपित मेयर विभा देवी, उनके पति इंद्रदेव यादव व अन्य पर उपयुक्त धाराएं नहीं लगाने का आरोप भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) ने पुलिस प्रशासन पर लगाया. साथ ही 24 नवंबर तक अगर मेयर, पति व […]

गया: जयप्रकाश नारायण अस्पताल में शुक्रवार को डॉ चंद्रशेखर प्रसाद व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों पर किये गये जानलेवा हमले में नामजद आरोपित मेयर विभा देवी, उनके पति इंद्रदेव यादव व अन्य पर उपयुक्त धाराएं नहीं लगाने का आरोप भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) ने पुलिस प्रशासन पर लगाया. साथ ही 24 नवंबर तक अगर मेयर, पति व अन्य की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो 25 नवंबर से सभी सरकारी व गैरसरकारी स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर दी जायेंगी. इस निर्णय का समर्थन राज्य चिकित्सा सेवा संघ (भासा) ने भी करने का निर्णय लिया.

आइएमए हॉल में शुक्रवार को जनरल बॉडी की एक बैठक हुई, जिसमें डॉ चंद्रशेखर प्रसाद पर हुए हमले की तीव्र भर्त्सना की गयी. घटना से आक्रोशित डॉक्टरों ने सर्वसम्मति से चार सूत्री प्रस्ताव पारित किये.

इनमें पुलिस की कार्यशैली पर आपत्ति जतायी गयी. कहा गया कि घटना के समय जब पुलिस अस्पताल में पहुंची थी, तो मेयर व उनके पति वहीं थे. इसके बावजूद उन्हें गिरफ्तार करने में कोताही बरती गयी. अब जब प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, तो उपयुक्त धाराएं लगाने में कोताही बरती जा रही है. डॉक्टरों ने पर्याप्त धाराएं लगा कर कार्रवाई करने की मांग की. बैठक की अध्यक्षता डॉ शिव वचन सिंह ने की. इधर, भासा के प्रवक्ता डॉ उमेश कुमार वर्मा घटना की भर्त्सना करते हुए बताया कि 25 नवंबर से प्रस्तावित हड़ताल का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें