गरम कपड़ों का बाजार ‘गरम’
गया: जैसे-जैसे मौसम ठंडा हो रहा है, वैसे-वैसे ऊनी कपड़ों का बाजार गरम होता जा रहा है. सर्दी की दस्तक के साथ लोग गरम कपड़ों में नजर आने लगे हैं. कुछ पुराने कपड़े से ही काम चला रहे, तो कुछ नये कपड़े की खरीदारी के लिए बाजार को और गरम कर रहे हैं. ठंड को […]
गया: जैसे-जैसे मौसम ठंडा हो रहा है, वैसे-वैसे ऊनी कपड़ों का बाजार गरम होता जा रहा है. सर्दी की दस्तक के साथ लोग गरम कपड़ों में नजर आने लगे हैं. कुछ पुराने कपड़े से ही काम चला रहे, तो कुछ नये कपड़े की खरीदारी के लिए बाजार को और गरम कर रहे हैं. ठंड को लेकर दुकानदारों ने भी पूरी तैयारी कर ली है, तभी तो बाजारों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी को लेकर काफी चहल-पहल है.
दुकानों से लेकर फुटपाथ तक पर गरम कपड़े नजर आने लगे हैं. केपी रोड, जीबी रोड, वी मार्ट, वी टू, गांधी मैदान के पास के फुटपाथ भी गरम कपड़ों से सजे हैं फैशन ट्रेंड की बात करें, तो गरम कपड़ों में भी फैशन का ही बोलबाला है.
डिजाइनर जैकेट और स्वेटर युवाओं को खूब भा रहे हैं, तो वहीं बच्चों के लिए रंग-बिरंगे डिजाइनों वाले स्वेटर मार्केट में हैं. अरुण कुमार, अमित कुमार,रिंकू कुमार, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, विभा कुमारी ने बताया कि ठंड के मौसम आते ही हमलोग कुछ-न-कुछ जरूर खरीदते हैं. इस संबंध में वी टू के मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि ठंड का मौसम आते ही दुकानों में काफी चहल-पहल बढ़ जाती है.