तारामंडल के लिए भूमि का अधग्रिहण
तारामंडल के लिए भूमि का अधिग्रहणफोटो: सनत 51, 52, 53, 54 व 55 फोटो- बोधगया 01 व 02. प्रस्तावित जमीन का पृथ्वी व मंगल को नजदीक से देखेंगे बच्चेछात्र-छात्राओं को मिलेगी ब्रह्मांड की जीवंत जानकारीसंवाददाता, गया/ बोधगयागया में तारामंडल बनाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. भूमि अधिग्रहण कर राज्य सरकार को फाइल […]
तारामंडल के लिए भूमि का अधिग्रहणफोटो: सनत 51, 52, 53, 54 व 55 फोटो- बोधगया 01 व 02. प्रस्तावित जमीन का पृथ्वी व मंगल को नजदीक से देखेंगे बच्चेछात्र-छात्राओं को मिलेगी ब्रह्मांड की जीवंत जानकारीसंवाददाता, गया/ बोधगयागया में तारामंडल बनाने की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. भूमि अधिग्रहण कर राज्य सरकार को फाइल उपलब्ध करा दी गयी है. तारामंडल बनने के बाद सरकार को जहां राजस्व की प्राप्ति होगी, वहीं विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास भी होगा. गया में तारामंडल बनाने की खबर मिलते ही विद्यार्थियों के साथ-साथ आम लोगों ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है. गौरतलब है कि सरकार ने गया व दरभंगा में तारामंडल निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है.सौर्य मंडल के बारे में मिलेगी रोचक जानकारी तारामंडल में पृथ्वी व सौर्य मंडल के संबंध को मुख्य रूप से दिखाया जाता है. सौर्य मंडल के बुध, शुक्र, पृथ्वी, यम, मंगल, वृहस्पति, शनि, अरुण व वरुण ग्रह हैं. इनमें जीवन सिर्फ पृथ्वी पर ही है. अन्य जीवों की अपेक्षा मनुष्य अत्याधुनिक संसाधनों का उपयोग करता है. उसमें जानकारी हासिल करने की लालसा अधिक होती है. तारामंडल के जरिये पृथ्वी से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी मिलेगी. साथ ही, कौन सा ग्रह सूर्य से कितनी दूरी पर है, सबसे बड़ा व छोटा ग्रह कौन है, इनके कितने उपग्रह हैं, तारों के समूह आकाश गंगा आदि की भी जानकारी मिलेगी. अभी ग्रहों के बारे में विद्यार्थियों को किताब से जानकारी मिलती है, पर तारामंडल से उन्हें जीवंत जानकारी मिलेगी. डॉ अवध तिवारी, विशेषज्ञ भूगोल.तारामंडल देखने अभी जाना पड़ता है पटना जिले में तारामंडल बनने के बाद छात्र-छात्राओं को ब्रह्मांड के बारे में विस्तृत जानकारी मिल पायेगी. गया में तारामंडल नहीं होने के कारण अभी पटना व अन्य जगहों पर जाकर ही इसकी जानकारी मिल पाती थी.अमृता कुमारी, पीजी छात्रा तारामंडल बनने के बाद गया में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. सौर्यमंडल के बारे में अभी किताब में जानकारी मिल जाती है, पर तारामंडल में ग्रहों की जानकारी जीवंत रूप में मिल पायेगी.खुशबू कुमारी, पीजी छात्राग्रहों व तारों के बारे में संपूर्ण जानकारी तारामंडल से मिल जाती है. सूर्य से ग्रहों की दूरी व स्थिति के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाती है. गया में तारामंडल बनाना यहां के विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.चंदा कुमारी, पीजी छात्राजिले में तारामंडल बनना गौरव की बात है. अभी विद्यार्थियों को तारामंडल देखने के लिए पटना जाना पड़ता था. तारों व ग्रहों के परिभ्रमण का संपूर्ण दृश्य एक रहस्यमय विज्ञान है, जो भू-भौतिकी का अंग माना जाता है. तारामंडल से इसकी स्थिति की संपूर्ण जानकारी मिल जाती है.आदित्य कुमार, पीजी छात्रभूमि अधिग्रहण की सरकार को दी गयी सूचनाबोधगया स्थित माया सरोवर के बगल में तारामंडल बनाने के लिए दो एकड़ जमीन अधिग्रहीत कर सरकार को फाइल भेज दी गयी है. सरकार इस जमीन पर जल्द ही काम शुरू करायेगी.कृत्यानंद रंजन, भूमि सुधार उपसमाहर्ता\\\\B