बहवलपुर में पूर्व प्रधानाध्यापक की प्रतिमा का अनावरण

बहवलपुर में पूर्व प्रधानाध्यापक की प्रतिमा का अनावरण फोटो-01 प्रतिनिध, खिजरसरायप्राथमिक विद्यालय, बहवलपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक पिंटू कुमार की प्रतिमा का अनावरण विद्यालय परिसर के बाहर किया गया. इस मौके पर उपस्थित बीइओ जर्नादन चौधरी, उप प्रमुख रीना देवी, सुरेंद्र कुमार मधुकर समेत अन्य लोगों ने पिंटू कुमार की जीवनी पर प्रकाश डाला और विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 11:43 PM

बहवलपुर में पूर्व प्रधानाध्यापक की प्रतिमा का अनावरण फोटो-01 प्रतिनिध, खिजरसरायप्राथमिक विद्यालय, बहवलपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक पिंटू कुमार की प्रतिमा का अनावरण विद्यालय परिसर के बाहर किया गया. इस मौके पर उपस्थित बीइओ जर्नादन चौधरी, उप प्रमुख रीना देवी, सुरेंद्र कुमार मधुकर समेत अन्य लोगों ने पिंटू कुमार की जीवनी पर प्रकाश डाला और विद्यालय के विकास में उनके योगदान पर चर्चा भी की. इस दौरान नियोजित शिक्षक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने हर साल पिंटू कुमार की पुण्यतिथि मनाने की घोषणा की. गौरतलब कि 10 दिसंबर 2014 को पिंटू कुमार की जबरन जहर पिला कर हत्या कर दी गयी है. जिसके अभियुक्त जमानत पर हैं. पिंटू कुमार 2003 में बतौर शिक्षामित्र बहाल हुए थे. पिंटू कुमार की पत्नी निर्मला कुमारी की अनुकंपा के आधार पर प्राथमिक विद्यालय, बहवलपुर में ही कार्यरत हैं. एसडीओ ने पांच डीलरों से मांगा स्पष्टीकरण खिजरसराय. नीमचक बथानी एसडीओ राधाकांत ने पांच जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की. इस दौरान डीलर हरि नारायण सिंह की दुकान के कागजात अपूर्ण पाये गये. वहीं, जमुआवां में डीलर कौशल्या देवी की दुकान बंद मिली, लेकिन नोटिस बोर्ड पर छुट्टी की सूचना दी गयी थी. लोदीपुर में सत्येंद्र यादव व सिसवर में नरेश सिंह की दुकानों की भी जांच हुई. सभी डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं, जांच के क्रम में बारा मध्य विद्यालय में तीन शिक्षक बिना सूचना के गायब मिले. तीनों शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version