अपहृत महिला मुक्त अपहर्ता पकड़ से बाहर
गया : रामपुर थाने की एपी कॉलोनी स्थित बैकुंठनगर मुहल्ले से गत एक दिसंबर को अपह्त वर्षा देवी को अपहर्ताओं ने गुरुवार को मुक्त कर दिया.वह गुरुवार को एसएसपी आवास पहुंची, तब पुिलस ने राहत की सांस ली, इस मामले में आरोपित बनाये गये कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मुहल्ले के मसजिद गली के रहनेवाले […]
गया : रामपुर थाने की एपी कॉलोनी स्थित बैकुंठनगर मुहल्ले से गत एक दिसंबर को अपह्त वर्षा देवी को अपहर्ताओं ने गुरुवार को मुक्त कर दिया.वह गुरुवार को एसएसपी आवास पहुंची, तब पुिलस ने राहत की सांस ली,
इस मामले में आरोपित बनाये गये कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मुहल्ले के मसजिद गली के रहनेवाले मोहम्मद शाहनबाज याकूब (बांबे सेल नामक दुकान का मालिक) व जामा मसजिद सराय रोड के रहनेवाले मोहम्मद सद्दाम उर्फ मोहम्मद खालिद पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके.यह जानकारी एसएसपी गरिमा मलिक ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.