शहरी थानों के तीन-तीन केसों का स्पीडी ट्रायल
गया: अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर गुरुवार को सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने शहरी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि उनके इलाके में रहनेवाले खानाबदोश-गुलगुलिया परिवार की जांच करें. साथ ही उनकी गतिविधि पर नजर बनाये रखें. सूचना मिली है कि घरों में चोरी करनेवाले गिरोहों […]
गया: अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर गुरुवार को सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने शहरी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि उनके इलाके में रहनेवाले खानाबदोश-गुलगुलिया परिवार की जांच करें. साथ ही उनकी गतिविधि पर नजर बनाये रखें.
सूचना मिली है कि घरों में चोरी करनेवाले गिरोहों में गुलगुलिया परिवारों के युवक शामिल हैं. उन्होंने शहरी इलाके में पूर्व के महीनों में चोरी करनेवाले चोरों की सूची पर समीक्षा करते हुए कहा कि एक सप्ताह में सूची के अनुसार चोरी के आरोपितों का सत्यापन कर लें. एक-एक के बारे में गंभीरता से जानकारी इकट्ठा करें कि वह इस समय कहां है और क्या कर रहा है.
सिटी डीएसपी ने थानाध्यक्षों को स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि हर थाने से तीन-तीन ऐसे केसों का चयन करें, जिसमें तुरंत स्पीडी ट्रायल शुरू किया जा सके. अगर इन मामलों में कुछ टेक्निकल सबूत की आवश्यकता हो, तो उसे भी इकट्ठा करना शुरू कर दें.