सीखी जीरो टिलेज से रबी फसल की बुआई
सीखी जीरो टिलेज से रबी फसल की बुआईमानपुर. सनौत पंचायत के बरेव गांव के सामुदायिक भवन में रबी फसल की खेती की जानकारी देने के लिए किसान पाठशाला लगायी गयी. इसमें किसानों को जीरो टिलेज से गेहूं व अन्य रबी फसल लगाने के तरीके बताये गये. पदाधिकारियों ने किसान को कम खर्च में अच्छी उपज […]
सीखी जीरो टिलेज से रबी फसल की बुआईमानपुर. सनौत पंचायत के बरेव गांव के सामुदायिक भवन में रबी फसल की खेती की जानकारी देने के लिए किसान पाठशाला लगायी गयी. इसमें किसानों को जीरो टिलेज से गेहूं व अन्य रबी फसल लगाने के तरीके बताये गये. पदाधिकारियों ने किसान को कम खर्च में अच्छी उपज के टिप्स दिये. पाठशाला में किसानों को बीज उपचार, उन्नत प्रभेद चयन व खाद के संतुलित प्रयोग की भी सलाह दी गयी. इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह, समन्वयक सुरिष्ठ प्रसाद व किसान सलाहकार दिनेश कुमार आदि मौजूद थे.