तीन स्कूलों में गैस से बन रहा मध्याह्न भोजन लकड़ी की खपत कम करने व वायु प्रदूषण रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदमप्रतिनिधि, डुमरियाडुमरिया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मैगरा, हेसरा रामपुर व कुड़िया में लकड़ी के बजाय एलपीजी गैस से मध्याह्न भोजन (एमडीएम) बनना जा रहा है. प्रखंड मध्याह्न भोजन प्रभारी वाल्मीकि प्रसाद ने बताया कि सरकार की योजना है कि एलपीजी गैस से मध्याह्न भोजन बनने पर समय की बचत होगी. राजस्व में वृद्धि होगी. लकड़ी की खपत कम होने पर वायु प्रदूषण को काफी हद रोका जा सकता है. साथ ही, जंगलों की कटाई भी कम होगी. श्री प्रसाद ने बताया कि जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी के आदेश पर डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में यह व्यवस्था की जानी है. फिलहाल, तीन ही विद्यालयों में गैस पर एमडीएम बनाया जा रहा है. सिद्धपुर गांव में किसान पाठशाला आज डुमरिया. कोल्हुबार पंचायत के सिद्धपुर गांव में शनिवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणबीर कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सिद्धपुर कृषक ग्रुप के तहत 25 किसानों को मंसूर फसल की खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कृषक पाठशाला का संचालन संजय कुमार करेंगे और किसानों को डुमरिया के बीटीएम विनोद कुमार चौधरी द्वारा मंसूर की खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस मौके पर एटीएम रवि कुमार, किसान सलाहकार श्यामनंदन प्रसाद व कृषि समन्वयक नवनीत कुमार भी मौजूद रहेंगे. 1443 किसानों को मिली डीजल अनुदान की राशिडुमरिया. प्रखंड क्षेत्र के 1443 किसानों के बैंक खातों में डीजल अनुदान के करीब 9.30 लाख रुपये भेज दिये गये हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रणबीर कुमार सिंह ने बताया कि जिन किसानों के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, मैगरा व डुमरिया और पंजाब नेशनल बैंक, पिपरा में खाते हैं, उन्हें डीजल अनुदान के रुपये भेज दिये गये हैं. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक मैगरा में 117, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक डुमरिया में 172 पंजाब नेशनल बैंक पिपरा में 184 व पंजाब नेशनल बैंक डुमरिया में 760 किसानों के खाते में डीजल अनुदान की राशि भेजी गयी है. श्री सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक, डुमरिया में खाताधारक किसानों को भी बहुत जल्द ही डीजल अनुदान की राशि भेजी जायेगी. वहीं, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, डुमरिया के खाताधारक 23 किसानों के खाता संख्या सही नहीं होने के कारण राशि लौटा दी गयी है.
तीन स्कूलों में गैस से बन रहा मध्याह्न भोजन
तीन स्कूलों में गैस से बन रहा मध्याह्न भोजन लकड़ी की खपत कम करने व वायु प्रदूषण रोकने के लिए सरकार ने उठाया कदमप्रतिनिधि, डुमरियाडुमरिया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मैगरा, हेसरा रामपुर व कुड़िया में लकड़ी के बजाय एलपीजी गैस से मध्याह्न भोजन (एमडीएम) बनना जा रहा है. प्रखंड मध्याह्न भोजन प्रभारी वाल्मीकि प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement