बच्चों को लगायी गयी आइपीवी
बच्चों को लगायी गयी आइपीवीमानपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी डॉ शिवनंदन शर्मा ने साढ़े तीन माह के बच्चों को इनएक्टिव पोलियो वैक्सीन (आइपीवी) का शुभारंभ किया. डॉ शर्मा ने बताया कि यह वैक्सीन बच्चों को पोलियो रोग से पूरी तरह बचाव करता है. यह वैक्सीन बाजार में पहले से […]
बच्चों को लगायी गयी आइपीवीमानपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर के सभागार में शुक्रवार को प्रभारी डॉ शिवनंदन शर्मा ने साढ़े तीन माह के बच्चों को इनएक्टिव पोलियो वैक्सीन (आइपीवी) का शुभारंभ किया. डॉ शर्मा ने बताया कि यह वैक्सीन बच्चों को पोलियो रोग से पूरी तरह बचाव करता है. यह वैक्सीन बाजार में पहले से मौजूद था, लेकिन कीमत अधिक थी. इसलिए सभी लोग अपने बच्चों को यह वैक्सीन दिलाने में सक्षम नहीं थे. अब सरकार की तरफ से सभी बच्चों को टीका लगाया जायेगा. बच्चे की उम्र एक साल से नीचे होना चाहिए. इस मौके पर आशा व एएनएम को निदेश दिया गया कि वे सभी अांगनबाड़ी केंद्राें में जाकर बच्चों को टीका लगायें. इस मौके पर डॉ प्रमोद कुमार व प्रबंधक शशि भूषण भी मौजूद थे.