बच्चों को बताये शक्षिा के महत्व
बच्चों को बताये शिक्षा के महत्वफोटो-सोशल ड्रीम एचीवर संस्था ने स्कूली बच्चों के साथ मनायी दूसरी वर्षगांठसंवाददाता,गया सोशल ड्रीम एचीवर संस्था ने अपनी दूसरी वर्षगांठ शुक्रवार को शिक्षा मंदिर मध्य विद्यालय, राजकीय गुरुनानक मध्य विद्यालय व एमआर माला मध्य विद्यालय के बच्चों के साथ मनायी. कार्यक्रम में संस्था के सचिव रवि कुमार ने उदाहरणों के […]
बच्चों को बताये शिक्षा के महत्वफोटो-सोशल ड्रीम एचीवर संस्था ने स्कूली बच्चों के साथ मनायी दूसरी वर्षगांठसंवाददाता,गया सोशल ड्रीम एचीवर संस्था ने अपनी दूसरी वर्षगांठ शुक्रवार को शिक्षा मंदिर मध्य विद्यालय, राजकीय गुरुनानक मध्य विद्यालय व एमआर माला मध्य विद्यालय के बच्चों के साथ मनायी. कार्यक्रम में संस्था के सचिव रवि कुमार ने उदाहरणों के साथ विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व बताये. संस्था के अध्यक्ष अभिषेक राज ने बच्चों को कंप्यूटर के महत्व और कहा कि उनकी संस्था उपस्थित सभी बच्चों को नि:शुल्क कंप्यूटर शिक्षा देगी. इस दौरान बच्चों के बीच मिठाइयां, चॉकलेट, कॉपी व पेंसिल बांटी गयीं. कार्यक्रम में उपस्थित मुरारपुर मध्य विद्यालय के को-ऑर्डिनेटर अशोक कुमार पाठक, शिक्षा मंदिर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार गुप्ता, राजकीय गुरुनानक मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका विभा रानी, एमआर माला मध्य वद्यिालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी व पूनम कुमार, सोशल ड्रीम एचीवर संस्था के सदस्य आशीष कुमार, शंकर कुमार, विकास कुमार व कार्यकर्ताओं ने बच्चों को उनके अधिकार बताते हुए शिक्षित होने के लिए जागरूक किया.