थाई राजा के सम्मान में साइकिल रैली
थाई राजा के सम्मान में साइकिल रैली फोटो- बोधगया 02 – साइकिल रैली की शुरुआत करते डीएम कुमार रवि व अन्य. बोधगया 03- रैली में शामिल थाईलैंड से बच्चे व वयस्क साइकिल चला कर डीएम कुमार रवि ने की कार्यक्रम की शुरुआत संवाददाता, बोधगयाथाइलैंड के राजा भूमि अदूल्य दोज के 88वें जन्मदिवस के मौके पर […]
थाई राजा के सम्मान में साइकिल रैली फोटो- बोधगया 02 – साइकिल रैली की शुरुआत करते डीएम कुमार रवि व अन्य. बोधगया 03- रैली में शामिल थाईलैंड से बच्चे व वयस्क साइकिल चला कर डीएम कुमार रवि ने की कार्यक्रम की शुरुआत संवाददाता, बोधगयाथाइलैंड के राजा भूमि अदूल्य दोज के 88वें जन्मदिवस के मौके पर शुक्रवार को बोधगया में साइकिल रैली निकाली गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम कुमार रवि ने साइकिल चला कर किया. साइकिल रैली में थाइलैंड के करीब 50 बच्चे-व्यस्कों के अलावा बोधगया के आसपास के गांवों के करीब 200 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. रैली रॉयल थाइलैंड बौद्ध मठ से निकल कर महाबोधि मंदिर, कालचक्र मैदान, बकरौर मोड़ होते सुजातागढ़ तक गया, जहां से वापस थाइलैंड मठ पहुंची. इसमें शामिल युवकों को पुरस्कार भी दिया गया. इस दौरान बताया गया कि थाइलैंड के राजा के जन्मदिवस पर हर वर्ष थाइलैंड के विभिन्न शहरों सहित विभिन्न देशों में स्थित थाइलैंड से जुड़े प्रतिष्ठानों के माध्यम से साइकिल रैली आयोजित की जाती है. इस अवसर पर बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे, महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भिक्खु दीनानंद सहित थाइलैंड से आये कई श्रद्धालु भी मौजूद थे. पुलिस ने इनकी सुरक्षा व यातायात को लेकर पुख्ता इंतजाम किया था. इस रैली को देखने के लिए सड़क के किनारे स्थानीय लोगों व विदेशी पर्यटकों की भीड़ दिखी. रैली शुरू करने से पहले थाई मोनास्टरी परिसर में थाइलैंड का राष्ट्रगान भी गाया गया.