इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी से तीन गिरफ्तार
इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी से तीन गिरफ्तारगया. आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में छापेमारी कर तीन पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रेल कोर्ट के आदेश पर 1500 […]
इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी से तीन गिरफ्तारगया. आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में छापेमारी कर तीन पुरुष यात्रियों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रेल कोर्ट के आदेश पर 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. तलाशी व जांच अभियान में सात पकड़ाये गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय के नेतृत्व में शुक्रवार को गया जंकशन परिसर में तलाशी व जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जंकशन परिसर में अवैध रूप से घूमते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि पकड़े गये तीनों पर जंकशन परिसर में अवैध रूप से घूमने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद रेल कोर्ट के आदेश पर तीनों से करीब तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.जंकशन से चार लोग बिना टिकट पकड़ायेगया. जंकशन पर शुक्रवार को वाणिज्य विभाग व आरपीएफ की संयुक्त टिकट चेकिंग अभियान में चार लोगों को बिना टिकट पकड़ा गया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह ने बताया कि चार लोगों से टीटीइ ने चालान काट कर करीब 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.