पति के बजाय बाबुल के घर गयी वर्षा
पति के बजाय बाबुल के घर गयी वर्षा मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत वर्षा का बयान दर्ज वरीय संवाददाता, गयारामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी स्थित बैकुंठनगर मुहल्ले से गत एक दिसंबर से अपहृत वर्षा की बरामदगी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज […]
पति के बजाय बाबुल के घर गयी वर्षा मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत वर्षा का बयान दर्ज वरीय संवाददाता, गयारामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी स्थित बैकुंठनगर मुहल्ले से गत एक दिसंबर से अपहृत वर्षा की बरामदगी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया. अपने बयान में वर्षा ने मजिस्ट्रेट को बताया कि वह स्वेच्छा से कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर-मसजिद गली के रहनेवाले मोहम्मद शाहनवाज याकूब व सरायरोड जामा मसजिद के रहनेवाले मोहम्मद सद्दाम के साथ गयी थी. वर्षा के बयान के आधार पर मजिस्ट्रेट ने रामपुर थाने की पुलिस को आदेश दिया कि अब वह जहां जाना चाहती है, उसे वहां पहुंचा दिया जाये. इस पर वर्षा ने अपने पिता (बाबुल) के घर जाने की इच्छा जतायी. वर्षा का मायका टिकारी थाने के चैता गांव में है. रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में वर्षा को उसके भाई नीरज को सौंप दिया गया. वह अपने भाई के साथ मायके चली गयी. … तो याकूब व सद्दाम की संपत्ति होती कुर्क सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि वर्षा के परिजनों ने अपहरण की शिकायत रामपुर थाने में गत दो दिसंबर को (कांड संख्या- 296/15) दर्ज करायी थी. वैज्ञानिक जांच में पता चला कि अपहृत वर्षा कोतवाली थाने के मुरारपुर-मसजिद गली के रहनेवाले (जीबी रोड स्थित बांबे सेल के मालिक) मोहम्मद शाहनवाज याकूब व सराय रोड जामा मसजिद के रहनेवाले मोहम्मद सद्दाम के पास है. वर्षा की बरामदगी के लिए शाहनवाज याकूब व मोहम्मद सद्दाम के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की गयी थी. अगर गुरुवार तक अपहृत वर्षा बरामद नहीं होती, तो याकूब व सद्दाम के विरुद्ध गिरफ्तारी व उनकी संपत्ति कुर्क करने का वारंट कोर्ट से लिया जाता, लेकिन ऐसी नौबत नहीं आयी. सिटी एसपी ने बताया कि वर्षा द्वारा कोर्ट में धारा 164 के तहत दिये गये बयान के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जायेगी. पैट्राेलिंग में लापरवाही बरतनेवाले तीन सिपाही निलंबित वरीय संवाददाता, गयागुरुवार की रात पुलिस पैट्रोलिंग में कोताही बरतनेवाले तीन पुलिसकर्मियों को सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने निलंबित कर दिया. सिटी एसपी ने बताया कि निलंबित होनेवालों में सिपाही जयकांत, सिपाही विजय कुमार मांझी व हवलदार टोला कपूर है. औचक निरीक्षण में ये तीनों स्टेशन रोड में वज्र वाहन में सोते मिले थे. सिटी एसपी ने बताया कि जांच में तीन अन्य सिपाहियों की भी लापरवाही पकड़ी गयी. उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है.