मूलभूत जरूरतों को किया जायेगा सुदृढ़ : विधायक

मूलभूत जरूरतों को किया जायेगा सुदृढ़ : विधायक फोटो-06,7,8,9 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन करते विधायक अभय कुशवाहा.विधायक ने किया आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के उद्घाटनप्रतिनिधि, टिकारीविधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से सात वादे किये थे, उसे हर हाल में धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा. बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 11:56 PM

मूलभूत जरूरतों को किया जायेगा सुदृढ़ : विधायक फोटो-06,7,8,9 आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन करते विधायक अभय कुशवाहा.विधायक ने किया आंगनबाड़ी केंद्र के भवन के उद्घाटनप्रतिनिधि, टिकारीविधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता से सात वादे किये थे, उसे हर हाल में धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा. बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली व सड़क जैसी मूलभूत जरूरतों को सुदृढ़ करने का प्रयास हो रहा है. इसमें जो भी बाधाएं आयेंगी, उसे बिहार के लोगों के सहयोग से दूर दिया जायेगा. ये बातें टिकारी विधायक अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने शुक्रवार को खनेटू पंचायत के पड़रिया गांव में आंगनबाड़ी केंद्र भवन के उद्घाटन समारोह में कहीं. विधायक ने कहा कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र की एक अलग पहचान है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. वह क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. इसमें लोगों का सहयोग भी जरूरी है. इस मौके पर टिकारी एसडीओ दिनेश कुमार ने लोगों से कहा कि आप सबों का यह दायित्व है कि अपने-अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं, क्योंकि शिक्षा के बिना कभी सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता है. कार्यक्रम में राजेद्र प्रसाद, सीडीपीओ अर्पणा, अरविंद कुमार वर्मा, कमलेश कुमार व रामचंद्र पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे. पूर्व विधायक ने की लोगों से मुलाकात टिकारी. पूर्व विधायक डॉ अनिल कुमार ने टिकारी बाजार के कई व्यवसायियों से शुक्रवार की शाम मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा. उन्होंने अपने समर्थकों व क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि वह उनके सुख-दुख में हमेशा शामिल हैं. समस्याओं के निदान के लिए वह लोगों के साथ्ज्ञ कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार हूं. टिकारी थाने के समीप जले ट्रांसफाॅर्मर के मामले में डॉ कुमार ने मोबाइल पर बिजली विभाग के इंजीनियर से बात कर ट्रांसफॉर्मर बदलने की की दिशा में जल्द कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद पूर्व विधायक ने जलालपुर, मखदुमपुर व कुतलुपुर सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों से भी मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version