17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कॉर्पियो के साथ घूम रहे युवक हिरासत में

स्काॅर्पियो के साथ घूम रहे युवक हिरासत मेंपरिजनों से बांड भरवा कर सभी युवकों को छोड़ा गयाप्रतिनिधि, फतेहपुरपुलिस गश्ती के दौरान गया-रजौली रोड के वजीरगंज मोड़ के पास गुरुवार की देर रात झारखंड नंबर की सफेद स्काॅर्पियो के साथ घूम रहे कुछ युवकों की गतिविधियों पर संदेह होने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की. संतोषजनक […]

स्काॅर्पियो के साथ घूम रहे युवक हिरासत मेंपरिजनों से बांड भरवा कर सभी युवकों को छोड़ा गयाप्रतिनिधि, फतेहपुरपुलिस गश्ती के दौरान गया-रजौली रोड के वजीरगंज मोड़ के पास गुरुवार की देर रात झारखंड नंबर की सफेद स्काॅर्पियो के साथ घूम रहे कुछ युवकों की गतिविधियों पर संदेह होने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की. संतोषजनक जवाब मिलने पर पुलिस सभी युवकों को थाना ले गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्कॉर्पियो में लोहे का एक नुकीला हथियार मिला था. पकड़े गये युवकों में दो वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. शुक्रवार को छानबीन करने के बाद सभी युवकों को मुक्त कर दिया गया. थानाध्यक्ष लालमणि दूबे ने बताया कि पकड़े गये युवकों ने बताया कि वह फतेहपुर थाना क्षेत्र के जम्हेता गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इन युवकों का कोई अापराधिक रिकॉर्ड नहीं है. परिजनों को बुला कर बांड भराने के बाद युवकों को मुक्त कर दिया गया. दबंगई के खिलाफ दुकानदारों बंद कराया बाजार फोटो.प्रतिनिधि, फतेहपुरफतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरपा बाजार के दुकानदारों ने स्थानीय युवकों की दबंगई के खिलाफ शुक्रवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. सूचना पाकर फतेहपुर थानाध्यक्ष लालमणि दूबे दल-बल के साथ गुरपा पहुंचे और आंदोलन कर रहे दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया. दुकानदारों कहा कि जब तक शरारती युवक उनलोगों से माफी नहीं मांगते हैं, तब तक वे अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे. थानाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ताओं के काफी देर समझाने के बाद दोपहर में सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलीं. दुकानदार धन्यजंय कुमार ने बताया कि कुछ स्थानीय युवकों द्वारा गुरुवार को उनके साथ गाली-गलौज की गयी थी. शुक्रवार को जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि उनकी दुकान के पास ईंट-पत्थर पड़े हैं. इसके बाद आक्रोशित दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद करा दीं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरपा बाजार में बिजली सप्लाई रोक देने के कारण दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया था. इसी बात को लेकर कुछ युवकों व गुरपा बाजार के एक दुकानदार में बकझक हुई थी. इस मामले में किसी भी पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है.मोहनपुर से फरार युवक-युवती बरामदफतेहपुर. शुक्रवार को गुप्त सूचना के अाधार पर फतेहपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराखाप से युवक-युवती को बरामद किया. थानाध्यक्ष लालमणि दूबे ने बताया कि युवती के पिता रामस्वरुप मांझी ने पहाड़पुर पंचायत के अमरपुर गांव के छोटू मांझी पर शादी का झांसा देकर उनकी बेटी को भागने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बरामद लड़की को मेडिकल जांच के लिए प्रभावती अस्पताल, गया भेज दिया.फतेहपुर थानाध्यक्ष पर केस दर्ज नहीं करने का आरोप फतेहपुर. बारा गांव निवासी कलावती देवी ने गुरुवार को एसएसपी गरिमा मल्लिक को आवेदन देकर फतेहपुर थानाध्यक्ष पर केस नहीं दर्ज करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कलावती देवी ने कहा है कि तीन साल पहले बारा गांव का ही राजेश चौधरी उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया और उसके साथ यौन शोषण किया. उसने अपनी बेटी की काफी खोजबीन की, परंतु उसका कुछ पता नहीं चला. राजेश चौधरी उसके घर से 10 हजार रुपये भी चुरा कर भाग गया. जब इसकी शिकायत करने वह फतेहपुर थाने पंहुची, तो थानाध्यक्ष ने उसके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की. महिला ने एसएसपी से फतेहपुर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में थानाध्यक्ष लालमणि दूबे ने बताया कुछ दिन पहले बारा गांव के कई लोगों के साथ दोनों पक्ष थाने में आये थे. सभी के समक्ष युवती ने राजेश मांझी के साथ रहने की बात कही थी. साथ ही, कलावती देवी द्वारा दिये आवेदन पर इस मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें