बनाये रखें विकास का चक्र : जदयू

गया : नीतीश सरकार के आठ साल व दूसरे कार्यकाल का सफलतापूर्वक तीन साल पूरे होने पर जदयू नेताओं ने खुशी जाहिर की. गया महानगर के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल के नेतृत्व में रविवार की सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभातफेरी निकाली गयी. नीतीश सरकार के आठ साल पूरे होने की खुशी में शहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2013 4:09 AM

गया : नीतीश सरकार के आठ साल व दूसरे कार्यकाल का सफलतापूर्वक तीन साल पूरे होने पर जदयू नेताओं ने खुशी जाहिर की. गया महानगर के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल के नेतृत्व में रविवार की सुबह पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रभातफेरी निकाली गयी.

नीतीश सरकार के आठ साल पूरे होने की खुशी में शहरी क्षेत्र के पांच वार्डो में महादलित व अल्पसंख्यक टोले में जदयू नेताओं ने बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गो के बीच मिठाइयां बांटीं. प्रभातफेरी में मुख्यमंत्री ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’, ‘नीतीश कुमार की क्या पहचान, तीर छाप है निशान’ आदि नारे लगाये जा रहे थे.

क्षेत्र के लोगों को उनके मान-सम्मान, स्वाभिमान व विकास के चक्र को चलायमान रखने के लिए विकास पुरुष नीतीश कुमार के तीर छाप को याद रखने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपने किये वादे से पीछे नहीं हटते. 2015 तक हर घर को बिजली देने का जो वादा किया वह पूरा करके रहेंगे, अन्यथा वोट मांगने नहीं आयेंगे. साथ ही बताया कि आज बहू-बेटियां सुरक्षित हैं व देर रात में भी स्वच्छ विचरण करती हैं.

यह कानून का राज स्थापित होने के बाद ही संभव हो पाया है. चहुंमुखी विकास दिखाई दे रहा है. उन्होंने सफलतापूर्वक आठ साल पूरा कराने व मदद के लिए जिला व पुलिस प्रशासन को भी बधाई दी. इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल के अलावा मुनेश्वर सिंह, अरविंद सिंह, राधवेंद्र नारायण यादव, मो आसिफ जफर, देवानंद पासवान, रामलखन स्वर्णकार, कल्लु प्रसाद आर्य, कुंडल वर्मा, रामनिवास शर्मा, विनोद कुमार, संजू कुमार, अनुज वर्मा, विमलेश कुमार, अर्जुन राम, अभिमन्यु बौद्ध, सुनील बुंबइया, दीपक वर्णवाल, लक्ष्मण प्रसाद वर्णवाल, अशोक वर्णवाल, शाहिद जहीर, मो जमालउद्दीन, रवि कुमार उर्फ गुड्डू, शौकत अली खां, अरविंद प्रियदर्शी, ई सुशील कुमार सिन्हा, बजरंगी सिंह, पार्षद जितेंद्र कुमार, लालटू जॉन, अरुण गुप्ता व धनंजय कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version