नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में हुई छापेमारी
गया : शेरघाटी व टिकारी अनुमंडल इलाके के कई थाना क्षेत्रों में भाकपा-माओवादियों की धर-पकड़ के लिए रविवार को छापेमारी की गयी. 20 घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन नक्सलग्रस्त इलाके में पुलिस की गतिविधि तेज होने से गांववाले राहत की सांस महसूस कर रहे हैं. टिकारी के डीएसपी […]
गया : शेरघाटी व टिकारी अनुमंडल इलाके के कई थाना क्षेत्रों में भाकपा-माओवादियों की धर-पकड़ के लिए रविवार को छापेमारी की गयी. 20 घंटे तक चली छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन नक्सलग्रस्त इलाके में पुलिस की गतिविधि तेज होने से गांववाले राहत की सांस महसूस कर रहे हैं.
टिकारी के डीएसपी तनवीर अहमद ने बताया कि अलीपुर ओपी इलाके में छापेमारी की गयी और यह लगातार चलती रहेगी. शेरघाटी के डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बाराचट्टी व मोहनपुर थाना इलाके सहित डुमरिया थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की गयी. छापेमारी में जिला पुलिस, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान शामिल हुए.
गौरतलब है कि शनिवार को शहर के सर्किट हाउस में भाकपा-माओवादी संगठन की कमर को तोड़ने व समाज से भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा व एएसपी अशोक कुमार ने नक्सलग्रस्त टिकारी व शेरघाटी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान जिला पुलिस, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से छापेमारी करने का निर्णय लिया था.