डीइओ व डीपीओ पर भारी पड़ा शक्षिक

डीइओ व डीपीओ पर भारी पड़ा शिक्षकबेलागंज के रामेश्वर प्लस टू विद्यालय में नियोजित शिक्षक जबरन बना प्रधानाध्यापकडीइओ व डीपीओ के आदेश के बाद भी नियमित शिक्षक को नहीं सौंप रहा प्रभार संवाददाता, गयाजिले के रामेश्वर प्रसाद प्लस टू विद्यालय, बेलागंज में कार्यरत नियोजित शारीरिक शिक्षक विनय कुमार सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) व जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 10:44 PM

डीइओ व डीपीओ पर भारी पड़ा शिक्षकबेलागंज के रामेश्वर प्लस टू विद्यालय में नियोजित शिक्षक जबरन बना प्रधानाध्यापकडीइओ व डीपीओ के आदेश के बाद भी नियमित शिक्षक को नहीं सौंप रहा प्रभार संवाददाता, गयाजिले के रामेश्वर प्रसाद प्लस टू विद्यालय, बेलागंज में कार्यरत नियोजित शारीरिक शिक्षक विनय कुमार सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) पर भारी पड़ रहा है. नियमित वरीय शिक्षक के रहते हुए वह जबरन प्रधानाध्यापक बना बैठा है. बार-बार आदेश दिये जाने के बाद भी वह वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं सौंप रहा है. बावजूद इसके उस शिक्षक के विरुद्ध शिक्षा विभाग की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. ऐसे में दूसरे शिक्षकों को शक होने लगा है कि कहीं इस मामले में शिक्षा पदाधिकारियों की भी संलिप्तता तो नहीं है?गौरतलब है कि रामेश्वर प्रसाद प्लस टू विद्यालय, बेलागंज के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रहमतुल्ला अंसारी गत 31 अक्तूबर को रिटायर हो गये. विभागीय नियमानुसार डीइओ ठाकुर मनोरंजन प्रसाद ने 16 नवंबर को आदेश जारी कर उन्हें अस्थायी रूप से नियमित व वरीय शिक्षक नवीन कुमार वर्मा को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया. इस आदेश के आलोक में श्री वर्मा ने प्रधानाध्यापक के पद पर योगदान भी कर लिया, लेकिन मोहम्मद रहमतुल्ला ने श्री वर्मा की बजाय नियोजित शिक्षक विनय कुमार सिंह को प्रभार सौंप दिया. तब से विद्यालय में प्रभारी पद को लेकर गतिरोध जारी है. इसका असर विद्यालय के अनुशासन व पठन-पाठन पर पड़ रहा है. इसकी पुष्टि जिला कार्यक्रम पदाधिकरी (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने गत दो दिसंबर को विद्यालय की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में की है. उन्होंने डीइओ को सौंपी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा है कि विद्यालय में अलग-अलग दो उपस्थिति रजिस्टर हैं, जिस पर शिक्षक अपनी उपस्थिति बनाते हैं. स्पष्ट आदेश के बाद भी सेवानिवृत्त शिक्षक रहमतुल्ला अंसारी ने कनीय शिक्षक को प्रभार सौंप कर विभागीय नियम व आदेश का उल्लंघन किया है. उन्होंने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि जांच के दिन शारीरिक शिक्षक विनय कुमार सिंह उपस्थिति पंजी में पटना दर्शा कर विद्यालय से अनुपस्थित थे. डीपीओ ने प्रभार विवाद में विद्यालय का कामकाज बाधित होने की भी आशंका जतायी है. बावजूद अब तक शिक्षक पर कार्रवाई नहीं की गयी है.जल्द समाप्त कराया जायेगा विवादरामेश्वर प्रसाद प्लस टू विद्यालय, बेलागंज के मामले की जांच कर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक) सुनैना कुमारी को सौंपी गयी है. निकट भविष्य में प्रधानाध्यापक पद को लेकर जारी गतिरोध समाप्त करा दिया जायेगा.ठाकुर मनोरंजन प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया

Next Article

Exit mobile version