लखीबाग से चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तार
लखीबाग से चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तारमानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान लखीबाग मुहल्ले के खादी भंडार में पास दो युवकों को चाेरी की बाइक साथ पकड़ा. युवकों की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के मिथरौरा गांव के रहनेवाले राजेश कुमार व चुन्नू कुमार के रूप में हुई है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना […]
लखीबाग से चोरी की बाइक समेत दो गिरफ्तारमानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान लखीबाग मुहल्ले के खादी भंडार में पास दो युवकों को चाेरी की बाइक साथ पकड़ा. युवकों की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के मिथरौरा गांव के रहनेवाले राजेश कुमार व चुन्नू कुमार के रूप में हुई है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया. बाइक के मालिक की भी पहचान कर ली गयी है.