14 एएनएम अभ्यर्थियों के लिए फिर से लगेगा कैंप
गया : राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित एएनएम पद के बचे 14 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच के बाद सभी को एक साथ नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. इस बीच रिक्तियों की जानकारी ली जायेगी, ताकि पोस्टिंग करने में कोई कठिनाई नहीं हो. गौरतलब है कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित एएनएम पद के […]
गया : राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित एएनएम पद के बचे 14 अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच के बाद सभी को एक साथ नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. इस बीच रिक्तियों की जानकारी ली जायेगी, ताकि पोस्टिंग करने में कोई कठिनाई नहीं हो.
गौरतलब है कि राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित एएनएम पद के 117 अभ्यर्थियों के लिए सिविल सर्जन ऑफिस में शुक्रवार को सर्टिफिकेट जांच के लिए कैंप लगाय गया. लेकिन, 14 अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो पायी. ऐसे में इनके लिए फिर से एक कैंप लगाया जायेगा.
हालांकि, अब तक इसके लिए तिथि निर्धारित नहीं की जा सकी है. ऐसा माना जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर तिथि की घोषणा कर दी जायेगी. इसके बाद सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन पूर्वे की अध्यक्षता में बनी कमेटी उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार पोस्टिंग करते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर देगी. कमेटी में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कौशल कुमार मिश्रा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी व जयप्रकाश नारायण अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह हैं.