पिकअप के धक्के से महिला समेत दो घायल

पिकअप के धक्के से महिला समेत दो घायल फोटो- पलटा हुआ ट्रक.फतेहपुर-गुरपा सड़क मार्ग पर मियाडीह की घटनाप्रतिनिधि, फतेहपुरफतेहपुर-गुरपा सड़क मार्ग पर शनिवार की रात मियाडीह के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, फतेहपुर से गुरपा की तरफ जा रही पिकअप वैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 10:29 PM

पिकअप के धक्के से महिला समेत दो घायल फोटो- पलटा हुआ ट्रक.फतेहपुर-गुरपा सड़क मार्ग पर मियाडीह की घटनाप्रतिनिधि, फतेहपुरफतेहपुर-गुरपा सड़क मार्ग पर शनिवार की रात मियाडीह के पास पिकअप वैन की चपेट में आने से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, फतेहपुर से गुरपा की तरफ जा रही पिकअप वैन मियाडीह गांव के पास डोभाटाड़ निवासी बालेश्वर यादव व एक महिला को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के कारण बालेश्वर यादव का हाथ टूट गया, जबकि महिला के सिर में चोट आयी है. वहीं, टक्कर मार कर भाग रही पिकअप वैन भी सड़क पर ही पलट गयी. घायलों का इलाज तरमा के नर्सिंग होम में किया जा रहा है.नहीं मिले डीजल अनुदान के पैसे, किसान नाराजफतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में धान की कटाई खत्म हो गयी है. किसान खेत में गेहूं लगा रहे हैं, परंतु लेकिन सरकार की तरफ से किसानों को अब तक धान का डीजल अनुदान नहीं मिला है. कई किसानों ने बताया कि धान की फसल के पटवन के दो माह बाद भी डीजल अनुदान के पैसाें का भुगतान नहीं किया गया है, जबकि जिले के कई प्रखंडों में पैसे बांट भी दिये गये. राजद के प्रखंड अध्यक्ष बिंदी यादव ने बताया कि बीडीओ के लचर रवैये के कारण डीजल अनुदान का पैसों का वितरण नहीं किया जा रहा है. बीडीओ द्वारा जानबूझ कर किसानों को परेशान किया जा रहा है, जबकि कोषागार से बहुत पहले ही पैसाें की निकासी की जा चुकी है. इस संबंध में बीडीओ चंद्रमा राम ने बताया कि किसानों की जमीन की रसीद का सत्यापन किया जा रहा था, जिससे डीजल अनुदान की राशि वितरण में देरी हो रही है. एक–दो दिनों में किसानों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफॉर्मर कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version