11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभ्यता व संस्कृति में गीता के उपदेश समाहित : सांसद

सभ्यता व संस्कृति में गीता के उपदेश समाहित : सांसदफोटो – गीता जयंती का.डॉ गिरिजा शंकर सेवा न्यास व हेरिटेज फाउंडेशन की तरफ मनाया गया गीता जयंती समारोह संवाददाता, गयासभ्यता व संस्कृति में गीता के उपदेश समाहित हैं. गीता के उपदेश के अनुसार ही समाज में कर्म की प्रधानता दी गयी है. सामाजिक संरचना ही […]

सभ्यता व संस्कृति में गीता के उपदेश समाहित : सांसदफोटो – गीता जयंती का.डॉ गिरिजा शंकर सेवा न्यास व हेरिटेज फाउंडेशन की तरफ मनाया गया गीता जयंती समारोह संवाददाता, गयासभ्यता व संस्कृति में गीता के उपदेश समाहित हैं. गीता के उपदेश के अनुसार ही समाज में कर्म की प्रधानता दी गयी है. सामाजिक संरचना ही गीता के आधार पर किया गया है. ये बातें डॉ गिरिजा शंकर सेवा न्यास व हेरिटेज फाउंडेशन (अमेरिका) द्वारा आयोजित गीता जयंती समारोह में जहानाबाद सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहीं. श्री कुमार ने कहा कि हमें दूसरों के कोसने के बजाय अच्छे कार्यों में लगना चाहिए. समाज को बदलने के लिए सरकार या व्यवस्था की जरूरत नहीं होती, अगर हर व्यक्ति खुद में सुधार ले आता है, तो समाज में खुद व खुद सुधार आ जायेगी. मुख्य अतिथि प्रवासी भारतीय अरुण कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति का निवास गीता, गायत्री, गंगा व गौ में है. इन चारों की रक्षा के बाद ही सुरक्षित भारतीय संस्कृति की कल्पना कर सकते हैं. वहीं, सेवा न्यास के डॉ गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि गीता अंतरंग में देखने की प्रवृत्ति देती है. इस प्रवृत्ति से अंतरंगीयशक्ति वाह्य विषम परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करने की अपूर्व क्षमता आती है. इसका परिणाम होता है कि व्यक्ति विषम से विषम परिस्थितियों या प्रतिकुलताओं का संपादन करता है. उन्होंने कहा कि गीता के अनुसार हितकारी मन मित्र व अहितकारी मन आत्मा का शत्रु होता है. इस मौके पर बीएचयू की छात्रा रश्मि भारद्वाज गीता में योग शब्द का व्याख्या करते हुए कहा कि दुख-सुख व मान-अपमान समभाव रखना ही योग है. प्रतिदिन गीता का पाठ करने से मनुष्य के अंतरंगीय कलेश अविद्या अस्मिता आदि का नाश व चित एकाग्र होता है. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अनिल स्वामी, शिक्षाविद डॉ वंशीधर लाल, ज्ञान प्रकाश सिंह, सेवानिवृत्त आइजी रमेश प्रसाद सिंह, डॉ विजय करण, रिटायर्ड प्राध्यापक डॉ वंशीधर लाल, सेवा न्यास सचिव अमरेंद्र कुमार व अजीत यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें