भुरहा के विकास पर हुई चर्चा
भुरहा के विकास पर हुई चर्चा गुरुआ. भुरहा में रविवार को भुरहा महोत्सव समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक सूर्यदेव प्रसाद ने की. कार्यक्रम की देखरेख भुरहा महोत्सव समिति का अध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने की. समिति के मीडिया प्रभारी सह शिक्षक निरंजन कुमार ने बताया कि बैठक में भुरहा के विकास पर चर्चा की […]
भुरहा के विकास पर हुई चर्चा गुरुआ. भुरहा में रविवार को भुरहा महोत्सव समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक सूर्यदेव प्रसाद ने की. कार्यक्रम की देखरेख भुरहा महोत्सव समिति का अध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने की. समिति के मीडिया प्रभारी सह शिक्षक निरंजन कुमार ने बताया कि बैठक में भुरहा के विकास पर चर्चा की गयी. कहा गया कि भुरहा से पहाड़ी तक सड़क निर्माण शुरू करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि बुद्ध भिक्षुओं द्वारा भी भुरहा में बुद्ध की मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया गया है. साथ ही, भुरहा के विकास के लिए एक कमेटी भी बनायी गयी. इस मौके पर पूर्व मुखिया सूर्यदेव प्रसाद, मनीष कुमार, सुनील कुमार व निरूपमा कुमारी आदि उपस्थित थे. तरोवा से आरोपित गिरफ्तारगुरुआ. तरोवा गांव में छापेमारी कर गुरुआ थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया. पुलिस पदाधिकारी शत्रुघ्न पासवान ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति तरोवा गांव का मितरंजन कुमार है. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. 99 लाभार्थियों को मिले शौचालय के पैसे गुरुआ. सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोलौना में अब तक 99 लाभार्थियों के बैंकखाताें में शौचालय निर्माण योजना की राशि भेज दी गयी है. बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने बताया कि कोलौना के सभी घरों में शौचालय निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है. अब तक 99 लाभार्थियों के बैंकखाताें में पैसे भेज दिये गये हैं. शेष लाभार्थियों के आवेदनों की जांच-पड़ताल की जा रही है, जिसके बाद उन्हें राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि कोलौना में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा करने पर जो दिया जा रहा है.