पुलिस कस्टडी में मौत जोड़ निप्पू सिंह से थानाध्यक्ष ने घूस में लिया कार फोटो-वरीय संवाददाता, गया सुजीत के परिजनों ने निप्पू सिंह व मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. सुजीत के पिता विनय सिंह, चाचा सुनील कुमार सिंह व चचेरे चाचा रवींद्र सिंह ने बताया कि निप्पू सिंह की गतिविधि हमेशा संदिग्ध रहती थी. वह थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय को तरह-तरह का लाभ देकर गांव में पुलिस का रोब दिखाता था. निप्पू ने थानाध्यक्ष को एक आॅल्टो कार भी घूस में दिया था. कार को थानाध्यक्ष अपने आवास में रखते हैं. सुजीत के परिजनों ने बताया कि निप्पू सिंह खुद एक मामले में आरोपित है, लेकिन पुलिस ने उसे कभी गिरफ्तार नहीं किया. इससे निप्पू का मनोबल बढ़ता चला गया. निप्पू ने इशारे पर ही सुजीत सिंह की गिरफ्तारी कर उसकी जम कर पिटाई की, जिससे उसकी जान चली गयी. पहले ले ली जान, अब माफी मांग रहे थानाध्यक्ष परिजनों ने बताया कि थानाध्यक्ष बृज बिहारी पांडेय ने पहले पीट-पीट कर सुजीत की जान ले ली और अब खुद को फंसता हुआ देख माफी मांग रहे हैं. मामले में सुलह करने के लिए पैरवी लगा रहे हैं. परिजनों ने कहा कि थानाध्यक्ष सुजीत को जिंदा कर दें, तो उन्हें माफ कर दिया जायेगा. पुलिसवालों को मारने पत्थर लेकर दौड़ी मां घर का आखिरी चिराग खोने के बाद सुजीत की मां की हालत बेहद नाजुब हो गयी थी. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर रोती-बिलखती सुजीत की मां जब भी पुलिसवालों को देखती, तो आक्रोशित होकर उन्हें मारने को लेकर पत्थर लेकर दौड़ पड़तीं और गालियां भी देतीं. वह बार-बार बेसुध हो रही थीं. घूस में कार लेने का मामला पहुंचा एसएसपी के पास सुजीत के परिजनों के अनुसार, निप्पू सिंह से मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृज बिहारी पांडेय ने घूस में एक कार ली है. यह मामला रविवार को एसएसपी गरिमा मलिक व डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार के पास पहुंचा गया. डीएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष के पास एक कार तो है, लेकिन, यह निप्पू सिंह द्वारा दिया गया है, यह बात पहली बार सामने आयी है. डीएसपी ने बताया कि जांच का विषय है कि थानाध्यक्ष ने कार कहां से, कब और कैसे खरीदी. इधर, एसएसपी ने बताया कि इस प्रकरण में जितनी भी बातें सामने आ रही हैं, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है. सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी. इसमें चाहे कोई भी दोषी हो, उसे बख्शा नहीं जायेगा. उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
पुलिस कस्टडी में मौत जोड़
पुलिस कस्टडी में मौत जोड़ निप्पू सिंह से थानाध्यक्ष ने घूस में लिया कार फोटो-वरीय संवाददाता, गया सुजीत के परिजनों ने निप्पू सिंह व मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. सुजीत के पिता विनय सिंह, चाचा सुनील कुमार सिंह व चचेरे चाचा रवींद्र सिंह ने बताया कि निप्पू सिंह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement