Advertisement
जांच में होगा पुलिसिया बर्बरता का खुलासा
रोशन कुमार गया : मगध मेिडकल थाने की पुलिस कस्टडी में कलेर िनवासी (मूलत: पलामू का)सुजीत की मौत के मामले पर मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में छानबीन करने पहुंचे पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने प्राथमिक तौर पर एसएसपी गरिमा मलिक को बताया कि वह मिरगी का मरीज था. यह िक मिरगी का दौरा आने […]
रोशन कुमार
गया : मगध मेिडकल थाने की पुलिस कस्टडी में कलेर िनवासी (मूलत: पलामू का)सुजीत की मौत के मामले पर मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में छानबीन करने पहुंचे पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने प्राथमिक तौर पर एसएसपी गरिमा मलिक को बताया कि वह मिरगी का मरीज था. यह िक मिरगी का दौरा आने से सुजीत की मौत हुई है. इधर, एसएसपी ने घटना से संबंधित पूरी रिपोर्ट डीएम को दी और मजिस्ट्रेट जांच की अनुशंसा कर दी.
इसके बाद डीएम ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सुजीत के शव का पोस्टमार्टम व वीिडयोग्राफी के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया. मजिस्ट्रेट वरीय उपसमाहर्ता रंजन कुमार चौधरी की उपस्थिति में सुजीत के पूरे शरीर की वीडियोग्राफी करायी गयी. शरीर के जिन हिस्सों में जख्म के निशान िदखे, मजिस्ट्रेट ने उसे समीक्षा रिपोर्ट में दर्ज िकया.
मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट के अनुसार, सुजीत के दाहिने पैर, बायें पैर की घुट्टी, बायीं आंख के नीचे, दाहिने कान के नीचे, दाहिने हाथ की हथेली व दाहिने हाथ की केहुनी पर जख्म व खरोंच के निशान मिले हैं.
कहां से आये जख्म के निशान ?
पुलिस पदाधिकारियों की मानें, तो सुजीत की मौत मिरगी का दौरा व नशेबाजी के कारण हुई है.लेकिन, मजिस्ट्रेट रंजन कुमार चौधरी की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट पुलिस के इस बयान से बिल्कुल भिन्न है. मजिस्ट्रेट ने सुजीत के शरीर पर जख्म के कई निशान देखे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब सुजीत की मौत मिरगी का दौरा पड़ने से हुई, तो उसके शरीर पर इतने सारे जख्म कहां से आये? जख्मों से पुलिस की बर्बरता साफ झलकती है.
सुजीत के पिता व मौसा का बयान दर्ज : सुजीत के शव की जांच-पड़ताल व वीडियोग्राफी कराने के बाद मजिस्ट्रेट ने सुजीत के पिता विनय सिंह व मौसा चंद्रशेखर सिंह (वीरकुंवर सिंह कॉलोनी के रहनेवाले) का बयान मृत्यु समीक्षा रिपाेर्ट में दर्ज किया. पिता व मौसा ने भी कहा है कि सुजीत की मौत पुलिस की बर्बर पिटाई से हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement