14 जनवरी तक खरमास नहीं बजेगी शहनाई

– 16 दिसंबर की आधी रात से नहीं हाेंगे शुभ कार्य गया : और तीन दिनाें तक ही लगन का धूम-धड़ाका रहेगा. 16 जनवरी की रात 11 बजे से शुभ लगन का अभाव हाे जायेगा, क्याेंकि इसमें धनु की संक्रांति रहेगी. इसे खरमास भी कहा जाता है. धनु की संक्रांति 14 जनवरी तक रहेगी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:39 AM
– 16 दिसंबर की आधी रात से नहीं हाेंगे शुभ कार्य
गया : और तीन दिनाें तक ही लगन का धूम-धड़ाका रहेगा. 16 जनवरी की रात 11 बजे से शुभ लगन का अभाव हाे जायेगा, क्याेंकि इसमें धनु की संक्रांति रहेगी. इसे खरमास भी कहा जाता है.
धनु की संक्रांति 14 जनवरी तक रहेगी. इसके बाद मकर की संक्रांति आ जाने से शुभ लगन शुरू हाे जायेगा. डॉ अजय कुमार मिश्र इस बारे में बताते हैं कि 15 जनवरी से 14 मार्च तक शादी-विवाह व गृह प्रवेश का लगन शुरू हाे जायेगा. श्री मिश्र ने बताया कि 15 जनवरी से शुरू हाे रहे विवाह के लगन में तेज लगन 20, 27, 28 जनवरी, दाे फरवरी, चार फरवरी, 16, 17, 22, 25, व 29 फरवरी के अलावा चार, पांच व 10 मार्च काे है. इन तिथियाें में दिन-रात लगन का मुहूर्त है.
उन्हाेंने बताया कि अग्रहायण (अगहन) शुक्ल पक्ष पंचमी से पाैष शुक्ल पक्ष षष्ठी तक लगन का अभाव रहेगा. इस अवधि में शहनाई की आवाज नहीं सुनायी पड़ेगी. डॉ कुमार ने बताया कि 14 मार्च के बाद फिर एक महीने के लिए खरमास शुरू हाे जायेगा, जाे 14 अप्रैल तक चलेगा.
15 अप्रैल से शुभ कार्य शुरू हाे जायेंगे, तब शादी-विवाह, गृह प्रवेश व द्विरागमन प्रारंभ हाे जायेगा. उक्त अवधि में शुभ लगन कार्य बंद हाेने के साथ ही बाजार भी मंदा पड़ जायेगा. इसमें कपड़े, जेवरात, किराना, क्रॉकरी व बैंड बाजा आदि का बाजार ठंडा रहेगा.

Next Article

Exit mobile version