संसद में उठेगा महिला आरक्षण का मुद्दा
बोधगया: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की महासचिव जगमति सांगवान ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के साथ ही महिला हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद करना व इस पर रोक लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने ‘प्रभात खबर’ के साथ हुई वार्ता में कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकतों को व भाजपा […]
बोधगया: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की महासचिव जगमति सांगवान ने कहा कि महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के साथ ही महिला हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद करना व इस पर रोक लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
उन्होंने ‘प्रभात खबर’ के साथ हुई वार्ता में कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकतों को व भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोकना होगा. महिलाओं को पंचायत स्तर तक सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना व राजनीति में उनकी पैठ मजबूत करने में एडवा अग्रसर रहेगा.
महासचिव ने कहा कि महिलाओं के प्रति हिंसा रोकने व अधिकारों को लागू करने के लिए संसद के आगामी सत्र में महिला नेत्रियों द्वारा आवाज उठाया जायेगा. साथ ही 10 दिसंबर को देश भर में महिला हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद किया जायेगा.