रमण हाउस के छात्रों का रहा जलवा

रमण हाउस के छात्रों का रहा जलवाफोटो मानपुर 01 कैप्सन सिटी पब्लिक स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राप्रतिनिधि मानपुरगया -नवादा रोड स्थित सिकहर गांव के पास सिटी पब्लिक स्कूल में हो रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में रमण हाउस के स्टूडेंट्स का काफी जलवा है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दो दिसंबर को स्कूल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 9:37 PM

रमण हाउस के छात्रों का रहा जलवाफोटो मानपुर 01 कैप्सन सिटी पब्लिक स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेती छात्राप्रतिनिधि मानपुरगया -नवादा रोड स्थित सिकहर गांव के पास सिटी पब्लिक स्कूल में हो रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में रमण हाउस के स्टूडेंट्स का काफी जलवा है. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दो दिसंबर को स्कूल के निदेशक सत्यदेव प्रसाद मेहता ने किया था. प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर 12वीं के छात्रों को अलग अलग हाउस में बांटा गया है. खेल का नेतृत्व कर रहे शिक्षक रवि कुमार व विकास भारद्वाज ने बच्चों को खेल खेल भावना से खेलने की सीख दी है. इस खेल प्रतियोगिता में सफल नर्सरी से चौथी तक के सफल छात्र छात्राओं के बीच मेडल का वितरण किया गया. इसमें प्रथम स्थान पर रमण हाउस, दूसरे स्थान पर शेक्सपियर हाउस व तीसरे स्थान पर अरविंद हाउस के बच्चे रहे. बच्चों ने शैक रेस, टनल रेस, मैथ रेस, स्पून रेस, बैलून रेस, स्विट रेस, पार्टनर रेस व सिंगल जंप रेस में जम कर पसीना बहाया. इस प्रतियोगिता की सफलता पर प्राचार्य माधवेंद्र कुइला ने बच्चों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version