स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का नर्दिेश

स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश फोटो-01 जांच करते बीडीओ गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय का सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बीडीओ श्री पांडेय ने बताया कि वहां कुल 15 शिक्षक है, जिनमें तीन शिक्षक अवकाश पर हैं. बच्चों की उपस्थिति 893 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 12:18 AM

स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश फोटो-01 जांच करते बीडीओ गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय का सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बलवंत कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बीडीओ श्री पांडेय ने बताया कि वहां कुल 15 शिक्षक है, जिनमें तीन शिक्षक अवकाश पर हैं. बच्चों की उपस्थिति 893 में 408 पायी गयी. मध्याह्न भोजन बन रहा था. श्री पांडेय ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को कहा. उन्होंने क्लास रूम आदि का भी निरीक्षण किया. एमडीएम प्रभारी ने किया विद्यालय की जांचगुरुआ. मध्याह्न भाेजन प्रभारी राजेश कुमार ने सोमवार को करीब आधा दर्जन प्राथमिक व मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद श्री कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सुंगारीश, धोखड़ा, प्राथमिक विद्यालय मगलीचक, मध्य विद्यालय उसेवा व मध्य विद्यालय खुटहा आदि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनते पाया गया, जबकि मध्य विद्यालय उसेवा में शिक्षकों की कमी के कारण पठन-पाठन में परेशानी हो रही थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय सिंंगारीष में नये भवन में विद्यालय को शिफ्ट किया गया.

Next Article

Exit mobile version