टनकुप्पा में रसोई गैस से एमडीएम बनना शुरू

टनकुप्पा में रसोई गैस से एमडीएम बनना शुरूटनकुप्पा. टनकुप्पा प्रखंड के 11 मध्य व दो प्राथमिक विद्यालयों में रसोई गैस से एमडीएम बनना सोमवार से शुरू हो गया. इसकी शुरुआत प्राथमिक विद्यालय, बरसीमा में बीडीओ मृत्युंजय कुमार, बीइओ विमला शर्मा और एमडीएम प्रभारी देवानंद ने चूल्हा जला कर की. मौके पर बीडीओ ने रसोईया को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 12:34 AM

टनकुप्पा में रसोई गैस से एमडीएम बनना शुरूटनकुप्पा. टनकुप्पा प्रखंड के 11 मध्य व दो प्राथमिक विद्यालयों में रसोई गैस से एमडीएम बनना सोमवार से शुरू हो गया. इसकी शुरुआत प्राथमिक विद्यालय, बरसीमा में बीडीओ मृत्युंजय कुमार, बीइओ विमला शर्मा और एमडीएम प्रभारी देवानंद ने चूल्हा जला कर की. मौके पर बीडीओ ने रसोईया को गैस से खाना बनाने में बरती जाने वाली सवधानियों को बताया. सात विद्यालयों में एमडीएम बंद टनकुप्पा. प्रखंड के सात विद्यालयों में राशि के अभाव में एमडीएम बनना बंद हो गया है. एमडीएम प्रभारी देवानंद ने बताया कि प्रखंड के बरसौना, बुढगिंजोई, बादिलबिगहा, मानिकपुर, महियारपुर, सोनबिगहा, सबलपुर, बिलंदपुर और सदावा विद्यलयों में राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है. राशि के लिए विभाग को सूचित किया गया है. एमडीएम प्रभारी ने एमडीएम योजना बंद विद्यालयों को आदेश निर्गत किया गया है कि किसी भी हालत में भोजन को बंद नहीं करना है.पैसा विभाग द्वारा भेजा जा रहा है. फोटो : विद्यालय में बच्चों से पूछताछ करते बीडीओबीडीओ ने की स्कूल की जांचटनकुप्पा. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने सोमवार को प्रखंड के दो विद्यालय प्राथमिक विद्यालय इमायदपुर व बरसीमा की जांच की. जांच के दौरान इमायदपुर विद्यालय में काफी अनियमितता पायी गयी. विद्यालय में दर्ज नामांकण पंजी के अनुसार बच्चों की उपस्थिति बहुत कम थी. शनिवार से जलावन के अभाव में एमडीएम बंद है. एमडीएम संचालन पंजी नहीं दिखायी गयी. विद्यालय में मिली अनियमितता के प्रति बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी को सुधार लाने का आदेश गये.

Next Article

Exit mobile version