हिरासत में मौत के मामले में थानाध्यक्ष को हटाया
गया : गया पुलिस की हिरासत में पिटाई से युवक की मौत के मामले में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय को निलंबित कर लाइनहाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई एसएसपी गरिमा मलिक की अनुशंसा पर मगध डीआइजी रत्न संजय ने की है. एसएसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा […]
गया : गया पुलिस की हिरासत में पिटाई से युवक की मौत के मामले में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय को निलंबित कर लाइनहाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई एसएसपी गरिमा मलिक की अनुशंसा पर मगध डीआइजी रत्न संजय ने की है.
एसएसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की थी. उन पर पलामू जिले के हुसैनाबाद थाने के ऊपरीखुर्द गांव के सुजीत कुमार की पुलिस हिरासत में पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप है. सोमवार की शाम आयाेजित प्रेसवार्ता में एसएसपी ने बताया कि पुलिस कस्टडी में सुजीत की हत्या करने का आरोप मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय व अन्य पुलिसकर्मियों पर लगाया गया है. थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफअाइआर दर्ज कर ली गयी है. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है.
थानाध्यक्ष को पद से हटा दिया गया है. साथ ही उन्हें निलंबित व विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा डीआइजी से की गयी है. इस पर डीआइजी ने स्वीकृति दे दी है. एसएसपी ने बताया कि फिलहाल मगध मेडिकल थाने का प्रभार एक दारोगा का सौंपने का निर्देश दिया गया है.
विष्णुपद श्मशान घाट पर हुआ दाह संस्कार
पलामू का सुजीत गया जिला स्थित अपने ननिहाल मगध मेडिकल थाने के कलेर गांव में कई वर्षों से मामा श्यामकिशोर सिंह के घर रहता था. 2013 में कलेर के प्रकाश रंजन सिंह उर्फ निप्पू व सुजीत के मामा के बीच मारपीट हुई थी. इस मामले में सुजीत के विरुद्ध भी निप्पू ने एफआइआर दर्ज करायी थी. मामले में सुजीत जमानत पर चल रहा था.
लेकिन, कुछ ही दिन पहले किसी कारणवश कोर्ट ने सुजीत की जमानत रद्द कर दी. गत 11 दिसंबर की शाम करीब सात बजे मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने कलेर गढ़ के पास से सुजीत को गिरफ्तार किया था. इसके बाद परिजनों का आरोप है कि थाने में बंद कर मगध मेडिकल थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय ने उसे जम कर पीटा. पिटाई से उसकी तबीयत बिगड़ी, तो उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया दिया. अस्पताल में भी पुलिसवालों ने उसकी पिटाई की.
नतीजतन, 13 दिसंबर की सुबह उसकी मौत हो गयी. इस पर डीएम कुमार रवि के निर्देश पर मजिस्ट्रेट रंजन कुमार चौधरी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ कराया गया. रविवार की देर शाम मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से शव मिलने के बाद शहर के विष्णुपद मंदिर के पास श्मशान घाट पर सुजीत का अंतिम संस्कार किया गया.