महिला सशक्तीकरण का संदेश देगा पुस्तक मेला

महिला सशक्तीकरण का संदेश देगा पुस्तक मेलागांधी मैदान में 18 दिसंबर से 11 दिनों तक चलेगा पुस्तक मेलामहिलाओं के सम्मान में इस बार बनाया गया गुलाबी रंग का पंडालसंवाददाता, गयामगध पुस्तक मेला व शिक्षा संस्कृति महोत्सव का आयोजन 18 दिसंबर से गांधी मैदान में होगा. 28 दिसंबर तक चलने वाले इस 11 दिवसीय आयोजन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 10:41 PM

महिला सशक्तीकरण का संदेश देगा पुस्तक मेलागांधी मैदान में 18 दिसंबर से 11 दिनों तक चलेगा पुस्तक मेलामहिलाओं के सम्मान में इस बार बनाया गया गुलाबी रंग का पंडालसंवाददाता, गयामगध पुस्तक मेला व शिक्षा संस्कृति महोत्सव का आयोजन 18 दिसंबर से गांधी मैदान में होगा. 28 दिसंबर तक चलने वाले इस 11 दिवसीय आयोजन में नेशनल बुक ट्रस्ट, राजकमल प्रकाशन, राधाकृष्ण प्रकाशन, लोक भारती, पुस्तक महल, सस्ता साहित्य मंडल, राजा पाॅकेट बुक्स, पापुलर बुक डिपो, साधना पब्लिकेशन, साहनी पब्लिकेशन, स्कालर हब, साक्षी, पीएम पब्लिकेशन, गीता प्रेस, संस्कृति संस्थान, मंजूल पब्लिकेशन, वी एंड एस, डायमंड पाॅकेट बुक्स व हिंद पाकेट बुक्स सहित कई प्रमुख प्रकाशकों के स्टाल होंगे. मगध पुस्तक मेला के संयोजक कुंदन कुमार ने बताया कि मेले को शिक्षा संस्कृति का महोत्सव का स्वरूप प्रदान करने का प्रयास किया गया है. आयोजन को महिला सशक्तीकरण को समर्पित किया गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श मतदान केंद्र व गुरुआ विधानसभा की मतगणना की जिम्मेवारी बेहतर तरीके से निभानेवाली सभी महिलाओं के सम्मान में पुस्तक मेले के पूरे पंडाल को इस बार गुलाबी रंग दिया गया है. गौरतलब है कि आदर्श मतदान केंद्र को गुलाबी रंग से तैयार किया गया था और मतदान व मतगणना के दौरान सभी महिला मतदानकर्मियों ने गुलाबी पोशाक पहन रखी थी. महिलाओं के इस दल को पिंक ब्रिगेड कहा गया था. श्री कुमार ने बताया कि पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर हर दिन बच्चों, महिलाएं, युवाओं व बुजुर्गों के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगे. साथ ही, साहित्यिक चर्चा, कहानी वाचन, कविता पाठ, काव्य चौपाल, लोक संगीत, लोकनृत्य, मगही चौपाल व नाटक आदि कार्यक्रम भी होंगे.

Next Article

Exit mobile version