भाजपा ने की विस चुनाव की हार की समीक्षा

भाजपा ने की विस चुनाव की हार की समीक्षाफोटो-गया. शहर स्थित आइएमए हॉल में मंगलवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की. इस दौरान श्री मोदी ने कहा कि पूरे बिहार में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 12:03 AM

भाजपा ने की विस चुनाव की हार की समीक्षाफोटो-गया. शहर स्थित आइएमए हॉल में मंगलवार को आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की. इस दौरान श्री मोदी ने कहा कि पूरे बिहार में एक करोड़ 30 लाख लोगों ने एनडीए को वोट दिये, जबकि महागंठबंधन को एक करोड़ 60 लाख लोगों ने वोट दिया. विकास बनाम जातीय का मुद्दा बन जाने के कारण चुनाव में एनडीए की हार हुई. चुनाव में विकास का मुद्दा पीछे रह गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हार को लेकर अपनी-अपनी राय भी रखी. बैठक में विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी सहित काफी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे. ‘राजनीति से संन्यास लें सुशील कुमार मोदी’इधर, भाजपा की इस बैठक को लेकर भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजीव कुमार कन्हैया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जिन नेताओं के मार्गदर्शन में पार्टी की इतनी बड़ी हार हुई, वैसे नेताओं को हार की समीक्षा करने का अधिकार नहीं है. टिकट बंटवारे में मनमाने व गगनचुंबी नेताओं को तरजीह देकर ऐसे नेताओं द्वारा पार्टी को कमजोर बनाने का काम किया गया. बिहार में पार्टी की हुई दुर्दशा को देखते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री को इसकी जिम्मेवारी लेते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version