डीएम ने किया सरदार पटेल का नमन गया. लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति दिवस पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर डीएम कुमार रवि ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर पटेल विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार पटेल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. चोरी की मोबाइल के साथ एक गिरफ्तारगया. कोतवाली थाने की पुलिस ने सराय रोड से एक अपराधी को चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि पकड़े गये अपराधी की पहचान सराय रोड (पश्चिम) के रहनेवाले सद्दाम उर्फ सोनू के रूप में हुई है. बोलेरो पलटी, दारोगा समेत चार जवान घायल बाराचट्टी. हत्या के एक आरोपित को पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रही पुलिस की बोलेरो मंगलवार की रात जयगीर मोड़ के पास पलट गयी. हादसे में बोलेरो सवार दारोगा प्रदीप कुमार सहित सैप के चार जवान घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, तीन माह पहले पतलुका गांव में उदय सिंह नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी. इस मामले के आरोपित दीपक चंद्रवंशी के बारे में बाराचट्टी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि वह जयगीर मोड़ के पास मोटरसाइकिल से घूम रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को देख कर मोटरसाइकिल सवार दीपक भागने लगा. उसका पीछा करने के दौरान बोलेरो जयगीर मोड़ के पास पलट गयी, जिसमें दारोगा व सैप के चार जवान घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से सभी को दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से बाहर निकाला गया. घायल वृद्ध की हालत में सुधार, आरोपित की स्थिति गंभीर गुरारू. तरौंची व बरोरह गांव के बीच सोमवार की शाम धारदार हथियार से जानलेवा हमले में घायल हुए वृद्ध बसंत चंद्रवंशी की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन, आरोपित अशोक चौधरी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. गुरारू थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों का इलाज किया जा रहा है. बसंत चंद्रवंशी पर हमला करने के बाद गांववालों की पिटाई से अशोक चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. अशोक की ऐसी स्थिति नहीं है कि उसका बयान लिया जा सके. दोनों पर नजर रखी जा रही है. अस्पताल में तीन चौकीदारों की तैनाती की गयी है.
डीएम ने किया सरदार पटेल का नमन
डीएम ने किया सरदार पटेल का नमन गया. लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति दिवस पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर डीएम कुमार रवि ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर पटेल विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार पटेल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. चोरी की मोबाइल के साथ एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement