– 65 लाख रुपये की लागत से बने भवन का एएसपी ने किया उद्घाटन
– कुरसी व टेबुल का इंतजाम करने व सफाई रखने का दिया निर्देश
मानपुर. मुफस्सिल थाना परिसर के अंदर 65 लाख रुपये की लागत से बने नये भवन का उद्घाटन मंगलवार को एएसपी बलीराम चौधरी ने फीता काट कर किया. इसके बाद एएसपी ने भवन के अंदर सुविधाओं का जायजा लिया. श्री चौधरी ने ठेकेदार जितेंद्र कुमार से भवन की गुणवक्ता पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि भवन के निर्माण में काफी गड़बड़ी हुई है.
उन्होंने मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह को निर्देश दिया कि भवन में बैठने के लिए कुरसी व टेबुल का इंतजाम करें. भवन की साफ सफाई का पुरा ख्याल रखे. इस मौके पर वजीरगंज कैंप डीएसपी शेराज खां, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर हरि हाजरा, बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, शारदा प्रसाद सिंह, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल सिंह, डॉ अरुण, भोला मुखिया व मोहम्मद सोहैल मौजूद थे.