टेबुल टेनिस में अस्मिता व बैडमिंटन में श्वेता विजेता

– दूसरे दिन फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को टेबुल टेनिस, बैडमिंटन व फुटबॉल मैचों का आयोजन किया गया. इसमें महिला व पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. एमयू खेलकूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:42 AM
– दूसरे दिन फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को टेबुल टेनिस, बैडमिंटन व फुटबॉल मैचों का आयोजन किया गया. इसमें महिला व पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं.
इसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. एमयू खेलकूद शाखा के अनुसार, टेबुल टेनिस के बालिका वर्ग में बीलिब्स की अस्मिता सिंह विजेता व बीपीटी की श्वेता कुमारी पांडेय उपविजेता रहीं. पुरुष वर्ग में बीलिब्स के प्रमोद कुमार विजेता व एलएसडब्ल्यू के रोशन कुमार उपविजेता रहे.
बैडमिंटन के महिला वर्ग में बीपीटी की श्वेता कुमारी पांडेय, सुप्रिया, नैनसी व मणिरत्णम की टीम पहले, मनोविज्ञान की श्रेया सिंह, शिवानी व अंकिता सिंह की टीम दूसरे व गणित विभाग की अनुपमा वर्मा, रसायन शास्त्र की जुही व आरती कुमारी की टीम तीसरे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग में वाणिज्य विभाग के रिंकु कुमार, राजा बाबू उरांव, विश्वास कुमार व संदीप राज की टीम पहले, अंगरेजी विभाग के सोनू कुमार, रॉकी राज व प्राणी विज्ञान के हेमंत कुमार दूसरे व रसायन शास्त्र विभाग के विद्यासागर, मुकेश कुमार व लोक प्रशासन विभाग के दीपक कुमार की टीम तीसरे स्थान पर रही.
परीक्षा हॉल में हुए बैडमिंटन व टेबुल टेनिस के मैच : बैडमिंटन व टेबुल टेनिस के मैच परीक्षा हॉल में हुए.महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में बीपीटी की टीम की श्वेता ने मनोविज्ञान के श्रेया सिंह को 11-4 से, सुप्रिया ने शिवानी को 11-7 से, नैंसी तिर्की ने अंकिता सिंह को 11-3 से, मणिरत्नम ने प्राणी विज्ञान की नेहा रानी को 11-3 से, गणित की अनुपम वर्मा ने अंगरेजी की पूजा गिरि को 11-8 से, रसायनशास्त्र की जूही ने बीलिब्स की स्वेता रानी को 11-5 से, बीलिब्स की आरती कुमारी ने रसायन शास्त्र की रोजी परवीन को 11-10 से हरा दिया.
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में वाणिज्य विभाग के विश्वास कुमार ने रसायन शास्त्र के मुकेश कुमार को 11-6 से, अंगरेजी के रॉकी राज ने प्राणी विज्ञान के मुन्ना दास को 11-8 से, वाणिज्य विभाग के राजा बाबू उरांव ने रसायनशास्त्र के विद्यासागर को 11-4 से, लोक प्रशासन के दीपक कुमार ने प्राणी विज्ञान के सोनू विश्वकर्मा को 11-9 से और प्राणी विज्ञान के हेमंत कुमार ने लोक प्रशासन के कुंदन कुमार को 11-7 से पराजित कर दिया. मंगलवार को ही स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसका क्वार्टरफाइनल व सेमीफाइनल मैच बुधवार को होगा.
फुटबॉल मैच का उद्घाटन जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ बीके सिंह व एमयू के खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह ने किया. खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि अभी कबड्डी, खो-खो, क्रॉस कंट्री आिद प्रतियोगिताएं होंगी.

Next Article

Exit mobile version