बढ़ी ठंड, पारा पहुंचा आठ डिग्री सेल्सियस पर
– 22 डिग्री सेल्सियस मंगलवार को अधिकतम तापमान रहा गया : गया के तापमान में मंगलवार काे गिरावट आ गयी. सर्द हवा के कारण सर्दी अधिक महसूस की गयी. हालांकि दिनभर धूप खिली थी, पर तापमान में गिरावट की वजह से लाेग फुल स्वेटर व जैकेट में नजर आये. मंगलवार काे न्यूनतम तापमान में साेमवार […]
– 22 डिग्री सेल्सियस मंगलवार को अधिकतम तापमान रहा
गया : गया के तापमान में मंगलवार काे गिरावट आ गयी. सर्द हवा के कारण सर्दी अधिक महसूस की गयी. हालांकि दिनभर धूप खिली थी, पर तापमान में गिरावट की वजह से लाेग फुल स्वेटर व जैकेट में नजर आये. मंगलवार काे न्यूनतम तापमान में साेमवार की तुलना में तीन डिग्री की गिरावट आ गयी.
माैसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार काे न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि साेमवार काे गया का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. मंगलवार काे सुबह की आर्द्रता 75 प्रतिशत व शाम की 48 प्रतिशत रही.
वहीं साेमवार काे सुबह की आर्द्रता 98 प्रतिशत व शाम की 49 प्रतिशत रिकार्ड रही.
माैसम विज्ञान केंद्र, पटना के डायरेक्टर आशीष कुमार सेन ने बताया कि तापमान में गिरावट उतर दिशा की अाेर से हवा का रूख हाेने की वजह से हुआ. नमी कम हाेने के कारण कम दवाब क्षेत्र में सर्दी बढ़ गयी है.
रात के तापमान में आैर गिरावट की संभावना है. उन्हाेंने बताया कि मंगलवार काे सामान्य से एक डिग्री कम तापमान हाे जाने से कनकनी बढ़ गयी. पांच दिनाें तक तापमान में सामान्य से दाे-तीन डिग्री गिरावट आने की संभावना है. सर्द हवा बहेगी. धूप में भी नरमी रहेगी.