नहीं रहे स्वामी राघवाचार्य जी
गया : रामानुजाचार्य मठ के पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित श्रीमद्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य जी महाराज (90) का निधन हो गया है. उन्होंने मंगलवार की शाम दल्लिी के पास गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. छठ के तीन दिन बाद ही दिल का दौरा पड़ने पर गया एम्स में प्राथमिक चिकत्सिा के बाद डॉक्टरों की […]
गया : रामानुजाचार्य मठ के पीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित श्रीमद्जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य जी महाराज (90) का निधन हो गया है. उन्होंने मंगलवार की शाम दल्लिी के पास गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. छठ के तीन दिन बाद ही दिल का दौरा पड़ने पर गया एम्स में प्राथमिक चिकत्सिा के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें मेदांता अस्पताल भेजा गया था. वहीं उनकी बाइपास सर्जरी हुई थी. करीब एक सप्ताह पहले उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गयी थी.
एक और चेक अप के लिए वह दल्लिी में ही ठहरे थे, पर इसी बीच मंगलवार की शाम चक्कर आने की शिकायत पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां आइसीयू में पहुंचने से ठीक पहले ही उन्होंने प्राण त्याग दिया. बुधवार को गया में उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा.