बोधगया : विश्वशांति व समस्त प्राणियों के कल्याण के साथ मंगलवार से महाबोधि मंदिर परिसर में काग्यु मोनलम चेन्मो (पूजा) शुरू हुई. पूजा का नेतृत्व 17वें ग्यालवा करमापा उज्ञेन थाय दोरजे कर रहे हैं, जिसमें अन्य वरीय लामा उनका साथ दे रहे हैं. पूजा का शुभारंभ सुबह साढ़े सात बजे करमापा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
महाबोधि मंदिर परिसर स्थित बोधिवृक्ष के नीचे आयोजित पूजा में विभिन्न आकार के तोरमा भी सजाये गये हैं. पूजा स्थल पर करमापा के पीछे-पीछे बौद्ध लामा, भिक्षुणी व श्रद्धालु मंत्रोच्चार कर रहे हैं. मंत्रोच्चार से महाबोधि मंंदिर परिसर का माहौल बुद्धमय हो गया है. पूजा आयोजन समिति के करमा शेरव ने बताया कि काग्यु मोनलम चेन्मो में विश्वशांति, भाईचारे व करुणा के अलावा समस्त जीवों के कल्याण की कामना की जा रही है. साथ ही, दुनिया के लोगों को विभिन्न बीमारियों से मुक्ति दिलाने के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है.
पूजा में शामिल होने के लिए भूटान, तिब्बत, नेपाल, तराई क्षेत्र, मैसूर व अन्य स्थानों से बौद्ध लामा व भिक्षुणी (अनि) बोधगया पहुंचे हैं. करमापा के प्रवचन सुनने के लिए पश्चिमी देशों से भी काफी संख्या में अनुयायी आये हैं. पूजा को लेकर महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है.