क्रिकेट टूर्नामेंट में गया कॉलेज की जीत

क्रिकेट टूर्नामेंट में गया कॉलेज की जीत फाइनल मैच में एएनएस कॉलेज, बाढ़ को दी मात फोटो: खिलाड़ियों के साथ प्राचार्य व अन्य.संवाददाता, गयाएमयू इंटरकॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में गया कॉलेज की टीम ने जीत हासिल की. टीम के सदस्यों का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया गया. खेल प्रभारी अशरफी झा ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:47 PM

क्रिकेट टूर्नामेंट में गया कॉलेज की जीत फाइनल मैच में एएनएस कॉलेज, बाढ़ को दी मात फोटो: खिलाड़ियों के साथ प्राचार्य व अन्य.संवाददाता, गयाएमयू इंटरकॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में गया कॉलेज की टीम ने जीत हासिल की. टीम के सदस्यों का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया गया. खेल प्रभारी अशरफी झा ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय इंटरकॉलेज टूर्नामेंट एएनएस कॉलेज बाढ़ में खेला जा रहा था. गया कॉलेज का पहला मैच कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना, दूसरा मैच नालंदा कॉलेज बिहारशरीफ व सेमीफाइनल मैच एएन कॉलेज पटना से हुआ.फाइनल मैच में एएनएस कॉलेज, बाढ़ की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 107 रन बनाये. जवाब में उतरी गया कॉलेज की टीम ने चार विकेट खोकर 14 ओवर एक गेंद में 108 रन बना कर जीत हासिल कर ली. फाइनल मैच में गया कॉलेज के मोहित कुमार ने 40, पुरुषोत्तम कुमार ने 35, रजनीकांत ने 25 व अभिनंदन ने चार रन बनाये. रोहित व शिवम ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. श्री झा ने बताया कि मैन ऑफ सीरीज गौतम कुमार, बेस्ट गेंदबाज रोहित कुमार व बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मुकेश दूबे को दिया गया.गया कॉलेज की टीम की जीत पर प्राचार्य डॉ शमसुल इसलाम ने कहा कि टूर्नामेंट जीतना गर्व की बात है. इस दौरान डॉ आरकेपी यादव, डॉ अवध तिवारी, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के नेता कैलाश यादव के साथ कॉलेज के प्राध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version