बीएड रेगुलर की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह

बीएड रेगुलर की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताहनये वर्ष में शुरू करा दी जायेगी सत्र 2015-17 की पढ़ाईसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय मुख्यालय व एमयू के तीन काॅलेजों में बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम (सत्र 2015-17)में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह प्रकाशित कर दिया जायेगा. फिलहाल, कॉपियों की जांच की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 10:47 PM

बीएड रेगुलर की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताहनये वर्ष में शुरू करा दी जायेगी सत्र 2015-17 की पढ़ाईसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय मुख्यालय व एमयू के तीन काॅलेजों में बीएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम (सत्र 2015-17)में नामांकन के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह प्रकाशित कर दिया जायेगा. फिलहाल, कॉपियों की जांच की जा रही है और मेधा सूची तैयार करने के बाद इसे एमयू के शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जायेगा. शिक्षा विभाग के डीन डॉ इसराइल खां ने बताया कि अगले सप्ताह रिजल्ट के प्रकाशन के बाद क्रिसमस की छुट्टी के दौरान काउंसेलिंग की जायेगी और नामांकन की प्रक्रिया पूरी होते ही जनवरी के पहले सप्ताह से क्लास शुरू करा दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि एमयू मुख्यालय के साथ ही एएम कॉलेज गया, एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद व एएन काॅलेज पटना में 350 सीटों पर नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा में 13 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version