जोनल ओलिंपियाड में सफल बच्चे सम्मानित
जाेनल अोलिंपियाड में सफल बच्चे सम्मानितफोटो : कंचन सर के मेल परमानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग पर कइया के पास माउंट लिटरा जी हाइस्कूल में खेल प्रतियोगिताओं में सफल बच्चों को स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया. बच्चों ने पूर्वी जाेन ओलिंपियाड खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. स्कूल की प्राचार्य किरण सिंह ने […]
जाेनल अोलिंपियाड में सफल बच्चे सम्मानितफोटो : कंचन सर के मेल परमानपुर. गया-नवादा मुख्य मार्ग पर कइया के पास माउंट लिटरा जी हाइस्कूल में खेल प्रतियोगिताओं में सफल बच्चों को स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया. बच्चों ने पूर्वी जाेन ओलिंपियाड खेल प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. स्कूल की प्राचार्य किरण सिंह ने बताया कि खेल प्रतियोगिता सोनपुर में आयोजित हुई थी. इसमें मांउट लिटरा जी, कइया गया के तीन बच्चों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा. प्रतियोगिता में वर्ग आठ के प्रियांशु कुमार ने हाजीपुर को शतरंज में पराजित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया. उसे सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ. वर्ग सात की सलोनी ने टेबुल टेनिस में कोलकाता को पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि आठ की अविनीत भारती एथलेटिक्स में तृतीय नंबर पर रहा. सभी बच्चों को बुधवार को स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया. इस दौरान कोच अशोक कुमार व टीम लीडर विकास कुमार भी मौजूद थे.