20 वर्षों से प्रसार पदाधिकारी के जमे रहने पर हंगामा
20 वर्षों से प्रसार पदाधिकारी के जमे रहने पर हंगामाफोटो- पंचायत समिति का बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि व अधिकारी.बैठक से चले गये पीएचसी प्रभारी पर कार्रवाई करने का लाया गया प्रस्ताव प्रखंड एमडीएम प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए प्रमुख ने लाया प्रस्ताव पंचायत समिति की बैठक में जनवितरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, आंगनबाड़ी, पीएचइडी […]
20 वर्षों से प्रसार पदाधिकारी के जमे रहने पर हंगामाफोटो- पंचायत समिति का बैठक में शामिल जनप्रतिनिधि व अधिकारी.बैठक से चले गये पीएचसी प्रभारी पर कार्रवाई करने का लाया गया प्रस्ताव प्रखंड एमडीएम प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए प्रमुख ने लाया प्रस्ताव पंचायत समिति की बैठक में जनवितरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, आंगनबाड़ी, पीएचइडी व पैक्स आदि पर हुई चर्चा प्रतिनिधि, टनकुप्पाटनकुप्पा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन बुधवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में एक अधिकारी द्वारा 20 वर्षों से प्रसार पदाधिकारी के पद पर कब्जा जमाये रखने जैसे कई मुद्दाें पर गरमा-गरम बहस हुई. बैठक में कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों ने गत बैठक की संपुष्टि की. साथ ही, बैठक से चले जाने पर टनकुप्पा पीएचसी प्रभारी डॉ नंदलाल प्रसाद पर कार्रवाई किये जाने का प्रस्ताव लाया गया.बैठक में जनवितरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, आंगनबाड़ी, पीएचइडी, पैक्स आदि विभागों का संचालन टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र में सही तरीके से नहीं होने पर सदस्यों ने चिंता व्यक्त करते हुए कामकाज में सुधार लाने का प्रस्ताव लाया गया. शौचालय निर्माण में बिचौलिये द्वारा दो हजार रुपये वसूले जाने के मामले की सदस्यों ने आलोचना करते हुए काे-ऑर्डिनेटर पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव लाया गया. बैठक में कहा गया कि प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में सीनियर शिक्षक के रहते जूनियर शिक्षक प्रभारी बने हैं. इस बीडीओ ने बीइओ को तत्काल कार्रवाई करते हुए सीनियर शिक्षक को प्रभार दिलाने का आदेश दिया. प्रखंड कार्यालय में प्रसार पदाधिकारी के 20 वर्षों से पदस्थापित रहने पर सदस्यों व प्रसार पदाधिकारी के बीच जम कर बहस हुई. बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया. प्रखंड एमडीएम प्रभारी के गृह प्रखंड में ही छह वषों से काबिज रहते हुए स्कूलों में राजनीति करने का आरोप लगाया गया. इस मामले में एमडीएम प्रभारी पर कार्रवाई किये जाने के प्रखंड प्रमुख के प्रस्ताव काे स्वीकृति दिलायी गयी. आरोपुर मध्य विद्यालय के प्रभारी द्वारा भवन निर्माण के नाम पर राशि गबन करने और वरीय शिक्षक को प्रभार नहीं दिये जाने पर उन पर कार्रवाई के लिए भी प्रस्ताव लाया गया. जनवितरण में हो रही गड़बड़ी पर अंकुश लगाने को लेकर सदस्यों ने एमओ उमेश प्रसाद से जानकारी मांगी. जगरनाथपुर पंचायत के मुखिया रामलखन यादव ने बीडीओ से करियादपुर में बने पंचायत सरकार भवन को हैंडओवर करने का आग्रह किया. बैठक में 8,44,051 रुपये की योजनाओं का प्रस्ताव लिया गया. बीआरजीएफ से 5,63,942 रुपये, 13वें वित्त से 2,87,000 रुपये व चतुर्थ वित्त से 80,022 रुपये आवंटित किये गये. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख गायत्री देवी ने की, जबकि संचालन बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने किया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि राम परीक्षित मांझी, सीडीपीओ अंजू कुमारी, उपप्रमुख इंद्रदेव मांझी, जेइ अखलाक अहमद, पशु चिकित्सक एसएस ओझा व एमओ उमेश प्रसाद आदि भी मौजूद थे.