लैंड होने के 10 मिनट बाद दल्लिी-गया विमान ग्राउंडेड

लैंड होने के 10 मिनट बाद दिल्ली-गया विमान ग्राउंडेड14 इंटरनेशनल यात्रियों को विशेष विमान से भेजा गया दिल्ली45 यात्रियों को बस से भेजा गया वाराणसीगया एयरपोर्ट पर विमान को ठीक करने का काम देर रात तक जारीसंवाददाता, बोधगयाएयर इंडिया का दिल्ली-गया विमान बुधवार को गया एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड हो गया. विमान में तकनीकी खराबी आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 11:20 PM

लैंड होने के 10 मिनट बाद दिल्ली-गया विमान ग्राउंडेड14 इंटरनेशनल यात्रियों को विशेष विमान से भेजा गया दिल्ली45 यात्रियों को बस से भेजा गया वाराणसीगया एयरपोर्ट पर विमान को ठीक करने का काम देर रात तक जारीसंवाददाता, बोधगयाएयर इंडिया का दिल्ली-गया विमान बुधवार को गया एयरपोर्ट पर ग्राउंडेड हो गया. विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे वापस दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भरने दिया गया. इसके बाद दिल्ली से इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने वाले 14 यात्रियों को पटना वाले विमान से दिल्ली भेजा गया. यह विमान दिल्ली से पटना आने के दौरान इंजीनियरों की टीम व उपकरण साथ लेकर गया आया था. उसे गया होते हुए दिल्ली के लिए रात करीब साढ़े आठ बजे 14 इंटरनेशनल यात्रियों को एडजस्ट करा कर रवाना किया गया. इसके साथ ही वाराणसी जानेवाले 45 यात्रियों को बस से वाराणसी भेजा गया. शेष करीब 80 यात्रियों को बोधगया के होटल डेल्टा इंटरनेशनल में भोजन कराया गया और दिल्ली-गया विमान से दिल्ली भेजने की तैयारी की जाती रही. रात करीब सवा नौ बजे तक विमान को ठीक करने का काम जारी था व ठीक होने के बाद उसे दिल्ली के लिए रवाना करने की बात कही जा रही थी. एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर ने बताया कि दिल्ली-गया विमान के एयरपोर्ट पर लैंड करने के 10 मिनट बाद तकनीकी खराबी के बारे में पता चला. इसके बाद इसकी सूचना दिल्ली कार्यालय को दी गयी. उन्होंने बताया कि विमान की खराबी ठीक होने के बाद सभी यात्रियों को दिल्ली भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version