माया सरोवर के गार्ड पर पथराव करनेवालों पर एफआइआर
माया सरोवर के गार्ड पर पथराव करनेवालों पर एफआइआरबोधगया. माया सरोवर उद्यान परिसर स्थित तालाब में मौजूद वोट (नाव) को जबरन चलाने व सुरक्षागार्ड के माना करने पर पथराव करनेवाले तीन युवकों पर बोधगया थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. इस संबंध में इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि तालाब में जबरन वोटिंग करने […]
माया सरोवर के गार्ड पर पथराव करनेवालों पर एफआइआरबोधगया. माया सरोवर उद्यान परिसर स्थित तालाब में मौजूद वोट (नाव) को जबरन चलाने व सुरक्षागार्ड के माना करने पर पथराव करनेवाले तीन युवकों पर बोधगया थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. इस संबंध में इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि तालाब में जबरन वोटिंग करने और मना करने पर पथराव करने के आरोप में तीन अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार, बुधवार को करीब ढाई बजे कुछ युवकों द्वारा जंजीर में बंधे वोट का ताला तोड़ कर बगैर शुल्क चुकाये ही वोटिंग की जा रही थी. सुरक्षागार्ड ने युवकों को ऐसा करने से मना किया गया. इस पर युवकों ने सुरक्षागार्ड पर पथराव किया. सूचना पर बोधगया की एसआइ अलका सोनी माया सरोवर पहुंची और पास के मियाबिगहा में उन युवकों की तलाश की. बाद में माया सरोवर के सुरक्षा गार्ड ने बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.