थाइलैंड के अधिकारी बने श्रामणेर
थाइलैंड के अधिकारी बने श्रामणेरफोटो- बोधगया 09- थाई बौद्ध मठ में श्रामणेर बने थाइलैंड के शिक्षा विभाग के अधिकारी.बोधगया. थाईलैंड के शिक्षा विभाग के 40 से ज्यादा अधिकारियों ने बुधवार को बोधगया में आकर श्रामणेर बने. स्थानीय रॉयल थाई मोनास्टरी परिसर में आयोजित समारोह में सभी पदाधिकारी कुछ दिनों के लिए बौद्ध भिक्षु के रूप […]
थाइलैंड के अधिकारी बने श्रामणेरफोटो- बोधगया 09- थाई बौद्ध मठ में श्रामणेर बने थाइलैंड के शिक्षा विभाग के अधिकारी.बोधगया. थाईलैंड के शिक्षा विभाग के 40 से ज्यादा अधिकारियों ने बुधवार को बोधगया में आकर श्रामणेर बने. स्थानीय रॉयल थाई मोनास्टरी परिसर में आयोजित समारोह में सभी पदाधिकारी कुछ दिनों के लिए बौद्ध भिक्षु के रूप में जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया व पंचशील का अनुसरण करने की दीक्षा ली.