बोधगया नपं अध्यक्षपति पर हमले की कोशिश

बोधगया. बोधगया नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह के पति सुरेश सिंह पर बुधवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे बैजूबिगहा गांव के समीप हमला किया गया. वह किसी तरह अपनी जान बचा कर भागे और बोधगया थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. सुरेश सिंह ने बताया कि बुधवार को वह दोमुहान से बोधगया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 3:12 AM
बोधगया. बोधगया नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह के पति सुरेश सिंह पर बुधवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे बैजूबिगहा गांव के समीप हमला किया गया. वह किसी तरह अपनी जान बचा कर भागे और बोधगया थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. सुरेश सिंह ने बताया कि बुधवार को वह दोमुहान से बोधगया की ओर आॅल्टो कार से जा रहे थे.

इस दौरान दूसरी कार में बैठे कुछ युवकों ने उन्हें बैजूबिगहा गांव के समीप ओवरटेक किया. इसके बाद कार से निकले कई युवक डंडे व हथियार लेकर उनकी कार की ओर दौड़े. वह किसी तरह अपनी कार को वापस मोड़ डेल्टा होटल में लेकर चले गये. हमलावर युवक वहां भी पहुंच गये. उन्होंने अपने लोगों को सूचना दी, तब तक सभी युवक भाग चुके थे.

इसके बाद उन्होंने बोधगया थाने में मामला दर्ज कराया है. बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि सुरेश सिंह ने बापूनगर के सुधीर कुमार व अन्य पांच-छह युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version