एमयू के डॉ भरत सिंह बने हिंदी परिषद के प्रधानमंत्री

एमयू के डॉ भरत सिंह बने हिंदी परिषद के प्रधानमंत्रीफोटो- बोधगया 02-डॉ भरत सिंह़संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के मगही विभागाध्यक्ष सह हिंदी विभाग में प्रतिनियुक्त शिक्षक डॉ भरत सिंह अखिल भारतीय हिंदी परिषद, इलाहाबाद के प्रधानमंत्री निर्वाचित किये गये हैं. डॉ सिंह ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में आयोजित हिंदी परिषद के 42वें अधिवेशन में हुए चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 9:48 PM

एमयू के डॉ भरत सिंह बने हिंदी परिषद के प्रधानमंत्रीफोटो- बोधगया 02-डॉ भरत सिंह़संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के मगही विभागाध्यक्ष सह हिंदी विभाग में प्रतिनियुक्त शिक्षक डॉ भरत सिंह अखिल भारतीय हिंदी परिषद, इलाहाबाद के प्रधानमंत्री निर्वाचित किये गये हैं. डॉ सिंह ने राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में आयोजित हिंदी परिषद के 42वें अधिवेशन में हुए चुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रो त्रिभुवननाथ शुक्ल को 194 मतों से पराजित किया. डॉ सिंह सूबे के दूसरे शिक्षक हैं, जिन्हें हिंदी परिषद का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया गया है. डॉ सिंह 1982 से शिक्षण कार्य में जुड़े हैं. उन्होंने मगही व हिंदी में कई पुस्तकों के लेखन किया है. उल्लेखनीय है कि हिंदी की इस प्रतिष्ठित संस्था अखिल भारतीय हिंदी परिषद, इलाहाबाद की स्थापना डॉ धीरेंद्र वर्मा ने 1942 में की थी.

Next Article

Exit mobile version