बरेव में दो दुकानों का शटर काट कर चोरी
बरेव में दो दुकानों का शटर काट कर चाेरी मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरेव गांव में बुधवार की रात चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़ कर हजारों रुपये का सामान की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह दुकानदार को चोरी का पता लगा. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मामले की […]
बरेव में दो दुकानों का शटर काट कर चाेरी मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरेव गांव में बुधवार की रात चोरों ने दो दुकानों के शटर तोड़ कर हजारों रुपये का सामान की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह दुकानदार को चोरी का पता लगा. सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मामले की जांच की. दुकानदार सुनील कुमार चौरसिया ने मुफस्सिल थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. दुकानों से 10 हजार रुपये के अलावा साबुन, तेल व वॉशिंग पाउडर समेत हजारों का सामान चोरी गया है. थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच हो रही है.