11 दिवसीय मगध पुस्तक मेले का उद्घाटन आज

11 दिवसीय मगध पुस्तक मेले का उद्घाटन आज पुस्तकों का लगेगा कुंभ फाेटाे-28 दिसंबर तक चलनेवाला पुस्तक मेला महिला सशक्तीकरण को हाेगा समर्पितमेले का मुख्य आकर्षण होगा कथा चाैपालमुख्य संवाददाता, गयागांधी मैदान में शुक्रवार से आयाेजित पांचवें मगध पुस्तक मेला सह शिक्षा संस्कृति महाेत्सव का उद्घाटन दाेपहर दाे बजे डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 10:04 PM

11 दिवसीय मगध पुस्तक मेले का उद्घाटन आज पुस्तकों का लगेगा कुंभ फाेटाे-28 दिसंबर तक चलनेवाला पुस्तक मेला महिला सशक्तीकरण को हाेगा समर्पितमेले का मुख्य आकर्षण होगा कथा चाैपालमुख्य संवाददाता, गयागांधी मैदान में शुक्रवार से आयाेजित पांचवें मगध पुस्तक मेला सह शिक्षा संस्कृति महाेत्सव का उद्घाटन दाेपहर दाे बजे डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, उप आयकर आयुक्त साैरभ कुमार राय, मेयर साेनी कुमारी, साहित्यकार शैवाल व वयाेवृद्ध साहित्यकार गाेवर्द्धन प्रसाद सदय करेंगे. इस माैके पर बाेधगया के सूर्या भारती पब्लिक स्कूल की निदेशक यूकी इनाेउए भी माैजूद रहेंगी. पुस्तक मेला 28 दिसंबर तक चलेगा. इस वर्ष पुस्तक मेला महिला सशक्तीकरण काे समर्पित है. इसका स्लाेगन ‘शिक्षित नारी, सशक्त नारी’ रखा गया है. यह जानकारी मगध पुस्तक मेला के संयाेजक कुंदन कुमार ने गांधी मैदान में गुरुवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में दीं. श्री कुमार ने कहा कि 11 दिनाें तक चलनेवाले इस पुस्तक मेले में नेशनल बुक ट्रस्ट, राजकमल प्रकाशन, लाेक भारती, राधाकृष्ण प्रकाशन, पुस्तक महल, गीता प्रेस, राजा पॉकेट बुक्स, साधना पब्लिकेशन, साहनी पब्लिकेशन, स्कटलर हब, पीएम पब्लिकेशन, संस्कृति संस्थान, मंजुल, वी एंड एस, डायमंड पॉकेट बुक्स, हैप्पी साइंस, जापान, सस्ता साहित्य मंडल, सुरेंद्र बुक हाउस सहित देश के नामी-गिरामी पुस्तक प्रकाशकाें के स्टॉल्स लगाये जा रहे हैं. इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण कथा चाैपाल हाेगा. इस कथा चाैपाल में देश के नामी-गिरामी लेखकाें की रचनाएं प्रस्तुत की जायेंगी. मेले के दाैरान पेंटिंग, समूह नृत्य, एकल नृत्य, सामूहिक गायन, निबंध लेखन व एक्सटेंपाेर, सामूहिक नाटक, विज्ञान प्रदर्शनी व एकल गायन सहित अन्य प्रतियाेगिताआें का भी आयाेजन किया जायेगा. इसके अलावा हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन होगा. मेला के दाैरान 27 दिसंबर काे गांधी मैदान में केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा ‘गया येलाे पेज’ नामक डायरेक्टरी का भी विमाेचन किया जायेगा. इस डायरेक्टरी में गया के सभी क्षेत्राें की जानकारी हाेगी. इस माैके पर गया टाइम्स इंफाेमीडिया प्राइवेट लिमिचेड के प्रबंध निदेशक वसीम नैयर, निदेशक अनुराग रंजन व इवेंटिका इवेंट्स के निदेशक सुरेंद्र सिन्हा माैैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version